छुट्टियों की लिस्ट देखकर निपटाये बैंकों के कामकाज
अगर आपको भी बैंकों से जुड़े कामकाज है तो आप उसे जल्द निपटा लें. साथ ही बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट देख लें. क्योंकि आने वाले समय में पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि अब बैंकों को पहले की तुलना में ज्यादा उतनी छुट्टियां नहीं मिलेंगी. इसे भी पढ़े : Bitcoin,">https://lagatar.in/other-cryptocurrencies-including-bitcoin-ether-also-fall-21-percent-broken-in-7-days-polkadot/">Bitcoin,Ether सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी गिरावट, 7 दिनों में 21.10 फीसदी टूटा Polkadot
चेक क्लियरेंस और केवाईसी में होगी परेशानी
बता दें का बैंक का ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गया है. फिर भी चेक क्लियरेंस या केवाईसी जैसे कुछ जरूरी कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत पड़ती है. बैंकों बंद होने के कारण केवाईसी अपडेट कराने में परेशानी हो सकती है.. दिक्कत आती है. साथ ही चेक क्लियरेंस की प्रोसेस में भी देरी होगी. इसे भी पढ़े : आर्थिक">https://lagatar.in/center-engaged-in-reviving-the-states-facing-economic-crisis-this-month-will-get-95082-crores/">आर्थिकसंकट झेल रहे राज्यों को उबारने में जुटा केंद्र, इस माह मिलेंगे 95082 करोड़
हर महीने छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी करता है आरबीआई
बता दें कि आरबीआई हर महीने छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी करता है. इसमें अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुट्टियां तय होती हैं. आइये जानते हैं कि किस राज्य में कब-कब बैंक बंद रहेंगे…देखें छुट्टियों की लिस्ट
तारीख | कारण | शहर |
19 नवंबर | गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा (शुक्रवार) | आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर |
21 नवंबर | रविवार | सभी राज्यों के बैंक बंद |
22 नवंबर | कनकदास जयंती (सोमवार) | बेंगलुरु |
23 नवंबर | सेंग कुट्सनेम | शिलांग |
28 नवंबर | रविवार | सभी राज्यों के बैंक बंद |
Leave a Comment