Search

राबड़ी देवी का नीतीश पर तंज, बिहार में जंगलराज नहीं, मंगलराज है

Patna :  बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज 10वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राजद विधायकों के साथ सदन के बाहर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजद विधायकों ने मोदी सरकार हाय-हाय, नीतीश सरकार हाय-हाय और हत्यारी सरकार हाय-हाय, नीतीश सरकार निकम्मी है के नारे लगाये. https://twitter.com/AHindinews/status/1901527267563708830

 जंगलराज में इंस्पेक्टर-कांस्टेबल की हत्या नहीं होती थी, ये मंगलराज में हो रहा

मौके पर राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि होली के दौरान सिर्फ दो दिन में ही राज्य में 22 हत्याएं हुईं हैं,  तो फिर हर दिन कितनी हत्याएं होती होंगी. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कहते हैं कि यहां सुशासन है, कानून व्यवस्था ठीक है. कानून व्यवस्था कहां ठीक है? जब सरकार के लोग, इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की हत्या हो रही है, तो आम लोगों का क्या होगा? कानून व्यवस्था कहां ठीक है? ये मंगलराज है, जंगलराज में ऐसी चीजें नहीं होती थीं. इंस्पेक्टर, कांस्टेबल की हत्याएं नहीं होती थी, ये मंगलराज में हो रहा है, जहां कोई सुरक्षित नहीं है. https://twitter.com/AHindinews/status/1901528433701831072

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp