Search

राबड़ी बोलीं- सीएम नीतीश की मजबूरी, यूपी में प्रधानमंत्री के गोड़ में गिर गये

Patna :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की एक तस्वीर को लेकर सीएम नीतीश पर विपक्ष हमलावर है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश जी प्रधानमंत्री के गोड़ में गिर गए. उनकी कुछ मजबूरी होगी. योगी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद रहीं.

यूपी में नीतीश गए तो सीधे पैर पर झुक गए

राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश के यूपी में पीएम से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में नीतीश गए तो सीधे पैर पर झुक गए. कुछ नीतीश की मजबूरी रही होगी. कुछ यहां और कुछ वहां की मजबूरी होगी. दोनों जगह एक ही लोगों का शासन है. साथ ही राबड़ी देवी ने बढ़ती महंगाई पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आज रसोई गैस, पेट्रोल के दाम पर बढ़ गए हैं. आम जनता परेशान है. अब गरीब लोग लकड़ी जलाने को मजबूर हैं. गैस का दाम बढ़ गया है तो लकड़ी ही तो जलेगा. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-gold-for-asha-kiran-barla-in-56th-national-cross-country-girls-under-20-and-saif-cross-country-girls-team-championship/">रांची

: 56 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री बालिका अंडर 20 और  सैफ क्रॉस कंट्री बालिका  टीम चैंपियनशिप में आशा किरण बारला को स्वर्ण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp