Search

राधिका आप्टे ने शेयर किया अपनी फिल्म सिस्टर मिडनाइट' का पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज

Lagatardesk :  एक्ट्रेस राधिका आप्टे की फिल्म सिस्टर मिडनाइट` रिलीज को तैयार है.जो 16 मई 2025 को रिलीज होगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. शेयर किए पोस्टर में एक्ट्रेस  के  हाथ में झाड़ू और कमर में साड़ी बांधे नजर आ रही हैं
https://www.instagram.com/p/DIjiTsaJL4k/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIjiTsaJL4k/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Letterboxd (@letterboxd)

"> साथ ही  इसके कैप्शन में लिखा - साथ ही कैप्शन में लिखा कि यह फिल्म 16 मई को पहले न्यूयॉर्क में फिर 23 मई को लॉस एंजिलस में और उसके बाद बाकी शहरों में रिलीज की जाएगी. वहीं आपको बताते चलें कि इस पोस्टर को जेम्स पैटरसन द्वारा डिजाइन किया गया है. सिस्टर मिडनाइट एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है जिसे करण कंधारी ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अशोक पाठक, छाया कदम, स्मिता तांबे, नव्या सावंत, देव राज, चैतन्य सोलंकी और कई अन्य कलाकार भी हैं. फिल्म की कहानी मुंबई में एक लड़की के बारे में है, जिसकी अरेंज मैरिज होती है शादी के बाद, उसका डरपोक पति देखता है कि उसकी पत्नी एक क्रूर और जंगली ताकत में बदल रही है. यह बदलाव उनके वैवाहिक जीवन को अंधेरे की ओर ले जाता है   आपको बता दे  की  एक्ट्रेस ने `रात अकेली है`, `ओ माय डॉर्लिंग` जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने  कई वेब सीरीज में भी काम किया है और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp