Search

धनबाद-झरिया मुख्यमार्ग पर डिवाइडर से गायब हुई रेडियम लाइट

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) धनबाद-झरिया मुख्यमार्ग पर बने गड्ढे के साथ अब डिवाइडर भी राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बन गया है. डिवाइडर के कारण सबसे ज्यादा परेशानी रात को हो रही है. अंधेरे में वाहन चालक डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से जख्मी हो रहे हैं. पहले सड़क पर स्ट्रीट लाइट के साथ डिवाइडर में रेडियम लगा रहता था. अब दोनों सुविधा सड़क से गायब है. ज्यातर स्ट्रीट लाइट भी खराब है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह स्थिति है, जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. अंधेरा होते ही डिवाइडर नजर नहीं आता है. परियोजना से निकलने वाले हाईवा निकले धूलकण और धुएं से डिवाइडर मानो गायब हो जाता है. आसपास के लोगों ने बताया कि रात में कई बार बाइक सवार डिवाइडर से टकरा कर जख्मी हो चुके हैं. कार की रफ्तार तेज होने के कारण अंधेरे में डिवाइडर नजर ही नहीं आता है, सड़क का भी इन दिनों बुरा हाल है, गैस पाइप लाइन और पानी की पाइप बिछाये जाने के कारण जगह जगह मिट्टी का ढ़ेर लग गया है और गड्ढे बन आये हैं. देखने वाला कोई नहीं है. जन प्रतिनिधि सिर्फ राजनीति चमकाने झरिया आते हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bhoomipujan-for-ganesh-puja-pandal-in-telipada/">धनबाद

: तेलीपाड़ा में गणेश पूजा पंडाल के लिए हुआ भूमिपूजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp