जमशेदपुर में आज से तीन दिनों तक रहेगी रैफ की तैनाती, प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात होंगे जवान

Jamshedpur : दुर्गा पूजा को लेकर शहर की विधि व्यवस्था बहाल रहे इसके लिए जमशेदपुर में आज से तीन दिनों तक रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की एक टुकड़ी की तैनाती की जाएगी. एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नंदकिशोर लाल ने बताया कि दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ ज्यादा होती है. लोग पंडालों में आना-जाना करते हैं. इस दौरान असामाजिक तत्व विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं. इसे देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी की मांग कमांडेंट से की गई थी. जिसकी स्वीकृति मिल गई है. आज से ही जवान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात कर दिए जाएंगे. दूसरी ओर एडीएम एवं सिटी एसपी ने मंगलवार शाम एवं बुधवार की सुबह शहर के कई संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील पूजा पंडालों एवं जगहों का दौरा किया. इस दौरान दोनों ने विधि व्यवस्था में तैनात दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. साथ ही किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था से जुड़ी समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करने के लिए कहा गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment