Search

दिल्ली एयरपोर्ट पर फिर साथ दिखे राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा, 13 मई को दिल्ली में होगी सगाई !

Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. लगातार दोनों एक साथ स्पॉट किये जा रहे हैं. एक बार फिर दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ दिखे. जिसके बाद एक बार फिर दोनों की सगाई की चर्चा तेज हो गयी है. सूत्रों के मुताबिक दोनों 13 मई को दिल्ली में सगाई करेंगे. हालांकि अब तक दोनों की ओर से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है.
https://www.instagram.com/reel/CsBVgHLtVPh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CsBVgHLtVPh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मनोरंजन">https://lagatar.in/raghav-chadda-and-parineeti-chopra-watch-ipl-match-together-video-goes-viral/">मनोरंजन

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कुछ दिनों पहले भी दोनों को एक साथ मोहाली में देखा गया था. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच को देखने के लिये राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के फैंस उन्हें साथ देखकर काफी खुश हुए थे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे परिणीति भाभी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-147.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहीं परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा की डेटिंग की चर्चाओं के बीच AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने अपने ट्वीट से दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर दिया था. सांसद ने दोनों की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था- मैं राघव चड्ढा और परिणीति को हार्दिक बधाई देता हूं. मैं आशा करता हूं कि दोनों मिलन को प्यार, आनंद और कंपेनियनशिप से भरा रहे. मेरी शुभकामनाएं! इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-phed-colony-will-be-renovated-antisocial-elements-will-be-thrown-out/">आदित्यपुर

: पीएचईडी कॉलोनी का होगा जीर्णोद्धार, असामाजिक तत्व किए जाएंगे बाहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp