Ranchi : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में कई बदलाव दिखने लगा है. बाबूलाल मरांडी ने अपनी सांगठनिक दक्षता और राजनीतिक अनुभव का असर प्रदेश अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद दिखाना शुरू कर दिया है. उन्होंने राज्य में भाजपा के सभी बड़े चेहरों को एकजुट करना शुरू कर दिया है. उनका यह प्रयास सफल होता दिख रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बाबूलाल पहले अर्जुन मुंडा और फिर रघुवर दास से उनके घर जाकर मिले. सारे गिले-शिकवे भूलकर उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और गले मिले. इसके बाद गुरुवार को पूर्व सीएम रघुवर दास ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की. रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने के बाद इन दोनों नेताओं के बीच दूरी बढ़ गई थी. कई बार दोनों एक मंच पर भी नजर आए, लेकिन एक-दूसरे से नजरें बचाते दिखे थे. लंबे समय बाद इन दोनों नेताओं का मिलन भाजपा के लिए सुखद संकेत लाया है. इसे भी पढ़ें – मणिपुर">https://lagatar.in/presidents-rule-is-the-last-option-in-manipur-jdu/">मणिपुर
में राष्ट्रपति शासन ही अंतिम विकल्प : जदयू [wpse_comments_template]
दिल्ली में अर्जुन मुंडा से मिले रघुवर दास

Leave a Comment