alt="" width="251" height="300" /> राकेश्वर पांडेय[/caption] Jamshedpur : श्री परशुराम शक्ति सेना की केन्द्रीय कार्यसमिति का शनिवार को पुनर्गठन किया गया है. नई कार्यसमिति में रघुनाथ पांडेय, राकेश्वर पांडेय, जयप्रकाश नारायण तिवारी, आनंद बिहारी दुबे, रविन्द्र झा उर्फ नट्टू झा, रामबाबू तिवारी, विजय खां, संजय मिश्रा, अलोक वाजपेयी संरक्षक बनाए गए हैं. सलाहकार ज्योति मिश्रा, अभय पांडेय, कमलेश पांडेय, रामाशंकर पांडेय, किशोर ओझा, बलवंत पांडेय, अजय मिश्रा, सच्चिदानंद उपाध्याय, संजय तिवारी को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-prataps-rebellious-attitude-candidate-from-student-janshakti-parishad-in-tarapur-challenging-rjd/">तेजप्रताप
के बगावती तेवर, तारापुर में उतारा छात्र जनशक्ति परिषद से उम्मीदवार, आरजेडी को दे रहा चुनौती श्री परशुराम शक्ति सेना के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय (एग्रिको), कार्यकारी अध्यक्ष राजीव पांडेय (सरजामदा) और शिवराम झा (बर्मामाइंस) बनाए गए हैं. महासचिव पवन बिहारी ओझा (मानगो), रंजीत झा (कीताडीह), दीपक मिश्रा (बिष्टुपुर), अमन गौतम (बागबेड़ा), धर्मेन्द्र कुमार पांडेय (बक्सर) बनाए गए हैं. उपाध्यक्ष दीपक पांडेय (परसुडीह), सत्यम पांडेय (बागबेड़ा), प्रणव मिश्रा (आदित्यपुर), सुशील षाड़ंगी (खरसांवा), गोल्डी दुबे (साकची), अभिषेक तिवारी (आदित्यपुर), दिनेश तिवारी उर्फ लल्लू, संतोष पांडेय (कदमा) बनाए गए हैं. सचिव मुकेश झा (बागबेड़ा), अजय षाड़ंगी (खरसांवा), विनय मिश्रा (आदित्यपुर), निरंजन झा (मानगो), सुजीत हाजरा (खरसांवा), कृष्णकांत पांडेय (जुगसलाई), अमन ओझा (गम्हरिया), महेश दुबे (सोनारी), नील भार्गव (गम्हरिया), सौरभ पाठक (आदित्यपुर) बनाए गए हैं. कार्यसमिति के कोषाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा (सिदगोड़ा), सह कोषाध्यक्ष सुशील तिवारी (गम्हरिया) बनाए गए हैं. प्रवक्ता समर झा (बारीडीह), गोपाल ठाकुर (बागबेड़ा), सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ तिवारी (बागबेड़ा), शुभम दुबे (बागबेड़ा) को बनाया गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment