Search

सुबह से आंदोलनरत अपर बाजार के दुकानदारों से मिलने पहुंचे रघुवर दास और विधायक सीपी सिंह

Ranchi : मंगलवार सुबह से ही अपर बाजार के दुकानदार आंदोलनरत है. दुकानदार नगर निगम के आदेशों का विरोध कर रहे है.  इस क्रम में दुकानदारों से मिलने पूर्व सीएम रघुवर दास पहुंचे. रघुवर दास  के साथ विधायक सीपी सिंह और उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय मौजूद थे. रघुवर दास को उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने पूरे मामले से अवगत कराया और जानकारी दी. जिसके बाद रघुवर दास ने दुकानदारों के समर्थन में कहा कि भाजपा राज में दुकानदार सुरक्षित थे मगर हेमंत सरकार दुकानदारों का शोषण कर रही. व्यपारियो के साथ यह व्यवहार सही नहीं. इसे भी पढ़ें - मोरहाबादी">https://lagatar.in/nirsa-silence-on-the-death-of-nine-people-in-illegal-excavation-womans-body-recovered/">मोरहाबादी

घटना के बाद रांची DC का आदेश – सभी दुकानों में लगाना होगा CCTV

मौके पर नगर आयुक्त से फोन पर बात किया रघुवर दास ने

मौके पर पहुंचे रघुवर दास ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को फोन कर कहा कि मामला न्यायालय में है जब तक न्यायालय से कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक दुकानों को सील करना उचित नहीं है. इसे भी पढ़ें - मोरहाबादी">https://lagatar.in/ranchi-dcs-order-after-morhabadi-incident-cctv-to-be-installed-in-all-shops/">मोरहाबादी

घटना के बाद रांची DC का आदेश – सभी दुकानों में लगाना होगा CCTV

बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीब दुकानदारों को हटाना सही नहीं हैं

रघुवर दास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं मोरहाबादी भी गया था. मोरहाबादी में भी दुकानदारों से मिला. बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीब दुकानदारों को हटाना सही नहीं हैं. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jfjjf-jamshedpur-parsudih-bjp-mandal-distributed-blankets-with-the-help-of-mp/">जमशेदपुर

: सांसद के सहयोग से परसुडीह भाजपा मंडल ने बांटे कंबल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp