Nitesh Ojha
Ranchi: नए साल 2023 का आगाज हो गया. रविवार को एक जनवरी पर पूरा देश में जश्न में मनाया गया. झारखंड के नेताओं ने भी नव वर्ष की समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई संदेश दिया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्य़क्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने राज्यवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
रघुवर ने सूर्य मंदिर तो दीपक प्रकाश ने काली मंदिर में की पूजा अर्चना
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2023 की शुरुआत भगवान भुवन भास्कर की पूजा अर्चना के साथ की. रघुवर दास ने कहा, नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं. वर्ष 2023 सभी के लिए सूर्य भगवान की तरह चमकदार और रोशनी भरा हो, यही कामना है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने नूतन वर्ष के प्रारंभ होने के अवसर पर डोरंडा स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त राज्यवासियों के उज्ज्वल भविष्य और खुशहाल जीवन की कामना की. दीपक प्रकाश ने पत्नी संग मां काली के दर्शन किए. दोनों ने मंदिर में वितरण हो रहे भोग भी ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में फिर हुआ बड़ा हादसा, 3 मरे, कई घायल
बाबूलाल मरांडी ने दी शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वर्ष 2023 के प्रथम दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना कर कहा है कि वर्ष 2023 सभी के लिए सुख, समृद्धि, सफलता, यश-कीर्ति, धन-धान्य, आरोग्य सुख से परिपूर्ण एवं खुशियों से भरा हो. उन्होंने लिखा कि वर्ष 2022 अपनी चुनौतियों, उपलब्धियों और अनुभवों के साथ विदा ले चुका है. वर्ष 2023 में आप सभी के जीवन में खुशहाली, उत्साह और ऊर्जा का प्रवाह हो. आइये नववर्ष में समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्पित होकर इस वर्ष के प्रथम सूर्योदय का अभिनंदन करें.

राजेश ठाकुर ने मां छिन्नमस्तिका के किए दर्शन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी झारखंडवासियों को नववर्ष की शुभकामना और बधाई दी है. बोकारो स्थित आवास में उन्होंने सभी लोगों से मुलाकात की. उसके बाद रामगढ़ स्थित मां छिन्नमस्तिका का दर्शन कर राज्यवासियों के खुशहाली की विनती की.

इरफान ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी. जरूरतमंद लोगों के बीच इरफान अंसारी ने कंबल वितरण किया. शुभम संदेश से बातचीत में इरफान ने कहा, उन्होंने राहुल गांधी के संदेश को लोगों को पहुंचाने का काम किया.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज : हादसे के तीसरे दिन गंगा नदीं से निकाले गए दो हाइवा
[wpse_comments_template]