Search

रघुवर दास ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सरकार की कमियों को जनता तक ले जाने का किया आह्वान

Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को खिजरी विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जोश भरा. कहा कि भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है, न कि परिवार की. कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे राज्य सरकार की कमियों को जनता तक ले जाएं. उन्हें समझाएं कि कैसे राज्य सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है. इसे भी पढ़ें -तुलसी">https://lagatar.in/tulsi-gabbard-raised-questions-on-the-credibility-of-evm-congress-got-a-chance-to-corner-modi-government-demanded-an-answer/">तुलसी

गबार्ड ने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये, कांग्रेस को मोदी सरकार को घेरने का मिला मौका, जवाब मांगा
भाजपा का मन और आत्मा कार्यकर्ताओं में बसता है: रघुवर दास ने कहा कि भाजपा का मन और आत्मा कार्यकर्ताओं में बसता है और पार्टी को कार्यकर्ता ही मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि बिना हार और जीत की चिंता किए जनता को जोड़ने का काम कार्यकर्ता करता है. अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे गांव-गांव में जाकर जन जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को सरकार की कमियों के बारे में बताएं. हर ब्लॉक के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं : रघुवर दास ने राज्य की कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि राज्य के हर ब्लॉक के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग बन गया है. राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण सनातन धर्म को मानने वाली जनता अपना पर्व त्योहार भी खुलकर नहीं मना सकती है. भाजपा की सरकार बनाने के लिए गांवों तक जाएं : रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भाजपा की सरकार बनाने के लिए गांवों तक जाएं और लोगों को सरकार की कमियों के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि अगली सरकार भाजपा की बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को गांव की ओर जाना ही होगा. इसे भी पढ़ें -एक">https://lagatar.in/new-product-policy-may-come-into-effect-from-june-1/">एक

जून से लागू हो सकती है नयी उत्पाद नीति 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp