Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास आज शनिवार को रांची के दलादिली चौक स्थित सुभाष मुंडा के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सुभाष मुंडा के परिवार वालों को सांत्वना भी दिया. रघुवर ने कहा कि सुभाष मुंडा की मां ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह बहुत मिलनसार था और लोगों की मदद के लिए भी तत्पर रहता था. (पढ़ें, हजारीबाग : पत्थर से कूचा हुआ महिला का शव बरामद)
अपराधियों की पहचान ना हो पाना दुखद और शर्मनाक
रघुवर दास ने सुभाष मुंडा की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. कहा कि अपराधियों पर लगाम हेमंत सरकार के बस की बात नहीं है. अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है, यह दुखद और शर्मनाक है. हेमंत राज में झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गयी है. इस सरकार को संगठित गिरोह चला रहे हैं. युवा नेता हो या डीएसपी सभी पर हमले हो रहे हैं. अपराधी वीडियो बनाकर शासन को चुनौती देते हुए व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं और सरकार चुप है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : ताजिया निकालने के दौरान हुए हादसे को लेकर झारखंड राजद ने शोक जताया
Leave a Reply