ने कहा- जब रिम्स को मिला है रिसर्च सेंटर का दर्जा, तो जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन भी मिले, केंद्रीय मंत्री ने कहा- जल्द होगी उपलब्ध
भाजपा का सिर्फ एक मूलमंत्र है विकास
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. आज जम्मू कश्मीर में कोई भी किसी भी धर्म के लोग जमीन खरीद सकते हैं. भाजपा सरकार सभी धर्मों को लेकर चलती है. उसका सिर्फ एक मूलमंत्र है विकास. उन्होंने कहा कि साल में दो बार मंडलों में बूथों की कार्यसमिति की बैठक करेंगे. हमारा एक ही संकल्प है बूथों को मजबूती देना. टाटा मोटर्स चुनावों में जीते दो कमेटी मेंबर को श्री दास ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.28 बूथों के अध्यक्ष, भवन प्रभारी व भवन पालकों का अभिनंदन
बैठक हेमंत सिंह की अध्यक्षता में आज रविवार को बंगो कृष्टि मैदान में सम्पन्न हुई. बैठक का शुभारंभ पूर्व सीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर गुंजन यादव ने 28 बूथों के अध्यक्ष, भवन प्रभारी ,भवन पालकों का अभिनंदन किया और बूथों के संरचना के लिए मंडल अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री राकेश सिंह, मंडल प्रभारी खेमलाल चौधरी, मंडल प्रवासी जिला मंत्री जितेंद्र राय, जिला मंत्री पप्पू सिंह, कल्याणी शरण, अमित सिंह, निशांत कुमार, पप्पू मिश्रा, महेंद्र कुमार, सुधा यादव, मीना सिंह ,राजीव मिश्रा, अजीत शाही, जितेंद्र तिवारी, युद्धस्थिर पंचभाया , कृष्ण यादव(केपी), आनंद सिंह, अमित शुक्ला, रितेश शरण, अनुराग मिश्रा, आशीष शर्मा, बबलू मुखी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: सोमवार">https://lagatar.in/cm-will-hold-meeting-on-corona-restrictions-on-monday/">सोमवारको कोरोना पाबंदियों पर सीएम करेंगे बैठक, निर्देशों का पालन करने की अपील [wpse_comments_template]

Leave a Comment