इसे भी पढ़ें - सिद्धारमैया">https://lagatar.in/siddaramaiah-questions-rsss-indianness-bjp-says-pretending-to-please-rahul-and-muslims/">सिद्धारमैयापशुपालन घोटाला में हरियाणा से राँची स्कूटर/टेम्पो पर गाय/साढ आए थे.मैंने उद्भेदन किया.दर्जनों लोग सजा भुगत रहे हैं.टॉफ़ी/टी-शर्ट घोटाला में लुधियाना से राँची टेम्पो पर ₹5 करोड़ की टी-शर्ट आई है.अभियुक्त को सपने में जेल गेट दिख रहा है.लगुए-भगुए सोशल मीडिया पर गलथेथरई कर रहे हैं.
— Saryu Roy (@roysaryu) May">https://twitter.com/roysaryu/status/1530244740255322112?ref_src=twsrc%5Etfw">May
27, 2022
ने RSS की भारतीयता पर सवाल उठाया, भाजपा ने कहा, राहुल और मुसलमानों को खुश करने के लिए नाटक कर रहे हैं
2016 में हुआ टॉफी और टी-शर्ट का बड़ा घोटाला
सरयू राय ने कहा कि 2016 में 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) पर को टी-शर्ट (T-shirt) पहनकर राज्य के स्कूली विद्यार्थियों को प्रभात फेरी करनी थी. लुधियाना से टेम्पो पर टी-शर्ट की खेप चली 16 और 17 नवंबर को, लेकिन भाईयों ने 12, 13 और 14 नवंबर को ही रांची में टी-शर्ट प्राप्त कर पूरे राज्य में वितरण दिखा दिया और बिल का भुगतान कर दिया. जिस व्यवसायी ने टॉफी (Toffee )का पैकेट राज्य के स्कूलों में पहुंचा हुए दिखाकर भुगतान लिया, उसके व्यवसायिक कागजात जांच से पता चला कि 2016 में उसने न टॉफी खरीदा और न बेचा था.इसे भी पढ़ें - ड्रोन">https://lagatar.in/adani-group-took-steps-towards-making-drones-bought-50-percent-stake-in-general-aeronautics/">ड्रोनझारखंड स्थापना दिवस-2016 पर 15 नवंबर को टी-शर्ट पहनकर राज्य के स्कूली विद्यार्थियों को प्रभात फेरी करनी थी. लुधियाना से टेम्पो पर टी-शर्ट की खेप चली 16 और 17 नवम्बर को. भाईयों ने 12,13,14 नवम्बर को राँची में टी-शर्ट प्राप्त कर पूरे राज्य में वितरण दिखा दिया,बिल का भुगतान कर दिया.
— Saryu Roy (@roysaryu) May">https://twitter.com/roysaryu/status/1530251244828102659?ref_src=twsrc%5Etfw">May
27, 2022
बनाने की दिशा में अडानी ग्रुप ने बढ़ाये कदम, खरीदी जनरल एयरोनॉटिक्स में 50 फीसदी हिस्सेदारी
पूजा प्रकरण में रघुवर दास की भूमिका की जांच की लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
कर रहे मांग
IAS पूजा सिंघल पर ED की कार्रवाई के बाद से सरयू राय लगातार यह कह रहे हैं कि ईडी को रघुवर दास कार्यकाल में पूजा सिंघल को दिये क्लीन चिट (clean chit) की जांच करनी चाहिए. भ्रष्टाचार के आरोप में जिन लोगों पर ईडी ने दबिश दी है उनसे भी रघुवर दास के संबंधों को सरयू राय ढूंढकर सामने ला रहे हैं. उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर भी रघुवर दास के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होने कहा है कि ईडी के अधिकारी रघुवर दास, पूर्व चीफ सेक्रेटरी राजबाला वर्मा, रघुवर के ओएसडी रहे राकेश चौधरी, रघुवर के प्रेस सलाहकार अजय कुमार और अभियुक्त प्रेस प्रकाश के साथ पूजा संघल को भी बैठाकर पूछताछ करे. इसे भी पढ़ें - यासीन">https://lagatar.in/foreign-ministrys-advice-to-oic-in-yasin-malik-case-dont-justify-terrorism/">यासीनमलिक मामले में विदेश मंत्रालय की OIC को नसीहत, आतंकवाद को सही नहीं ठहरायें… [wpse_comments_template]

Leave a Comment