Search

जुबिली पार्क पर रघुवर बोले-फ्लाईओवर बने, सरयू ने कहा-बेतला से स्टेट हाइवे गुजर सकता है तो पार्क से सड़क क्यों नहीं

Jamshedpur : जुबिली पार्क के गेट एवं सड़क के लंबे अरसे से बंद रहने के बाद इसे खोलने एवं बंद करने की मांगों के बीच राजनीति के दो ध्रुव पर खड़े पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधायक सरयू राय इस मामले में भी दो ध्रुव पर खड़े दिख रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जहां पार्क की सड़क खोलने की बजाय पार्क के एक छोर से दूसरे छोर के बीच फ्लाईओवर बनाने की मांग की. वहीं विधायक सरयू राय में उनकी मांग के विपरीत पार्क में सड़क रहते हुए लोगों के पार होने के लिए हैंगिंग ब्रिज बनाने या जेब्रा क्रॉसिंग देने का सुझाव दिया.

सड़क की बेरिकेडिंग कर जेब्रा क्रॉसिंग बनाए : सरयू

विधायक सरयू राय ने कहा कि पार्क आए लोगों के लिए हैंगिंग ब्रिज होने से नीचे से छोटे वाहन आसानी से आवागमन कर सकेंगे और लोग पार्क के सौंदर्यीकरण का भी आनंद ले सकेंगे. अपने सुझाव में विधायक सरयू राय ने कहा कि पार्क से पहले वहां रोड था. रोड को बंद करना जनहित के खिलाफ होगा. इसलिए उनका सुझाव है कि सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की जाए तथा जगह-जगह जेबरा क्रॉसिंग बनाया जाए. जिससे लोगों की आवाजाही में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने कहा कि झारखंड में कई ऐसे पार्क हैं जहां से होकर सड़कें गुजरती है. उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि पलामू के बेतला नेशनल पार्क से होकर स्टेट हाईवे गुजरता है. ऐसे में जुबली पार्क की सड़क को बंद करने का कोई तुक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे सौंदर्यीकरण एवं लोगों की सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी के हिमायती रहे हैं. प्रशासन एवं टाटा स्टील को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर राय ली जाए: रघुवर

दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जुबिली पार्क पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के सड़क बंद करने के बयान बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा कि इसका उपाय निकाला जाना चाहिए. टाटा स्टील चाहे तो सड़क को बंद कर पार्क के एक छोर से दूसरे छोर तक फ्लाईओवर बना सकती है. जससे ऊपर वाहनों की आवाजाही हो सके तथा नीचे लोग पार्क का भ्रमण कर सकें. पार्क को बेहतर बनाना भी जरूरी है, वाहनों की आवाजाही कम होने से प्रदूषण का स्तर भी घटेगा. इसके लिए कोई वैकल्पिक मार्ग पर भी विचार किया जा सकता है. मैरिन ड्राइव को भी और बेहतर बनाने की जरूरत है. साथ ही इस पर सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर सबकी राय ली जाए और उससे एक राय बनाने की आवश्यकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp