राहरगोड़ा दुर्गा पूजा कमिटी नहीं मांगेगी चंदा, प्रशासन से अपील-जबरन चंदा वसूलने वालों पर कार्रवाई हो

Jamshedpur : राहरगोड़ा शिव काली मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी का भूमि पूजन शनिवार को विधिपूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान पूजा कमिटी के लोगों ने बगैर चंदा काटे निःस्वार्थ भाव से दान देने वालों के सहयोग से सादगीपूर्वक पूजा करने का निर्णय लिया. पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेश सामंत ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार छोटा पंडाल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चंदा भी किसी से सार्वजनिक रूप से नहीं लिया जाएगा. जो भी सदस्य एवं आम लोग स्वेच्छा से सहयोग करेंगे, उसी से पूजा संपन्न करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में राहरगोड़ा कमिटी की अपनी एक अलग पहचान है. उन्होंने अन्य पूजा कमिटियों से आग्रह किया कि पूजा में केवल भक्ति गाना ही बजाएं. उन्होंने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन पंडालों का निरीक्षण करे. जो भी कमिटी नियमों का उल्लंघन करे या धार्मिक स्थलों पर फिल्मी गाने बजाए उनका लाइसेंस रद्द करें. साथ ही जबरन चंदा वसूलने वालों पर भी कार्रवाई करे. भूमि पूजन में मुख्य रूप से दिलीप सिंह, नवल किशोर पासवान, महामंत्री राजू प्रसाद,विवेक गुप्ता, राकेश सिंह, विनय सिंह, रमन कुमार, बेचन चौधरी, आर पी महतो, कन्हैया चौधरी, महात्मा सिंह, बी एन सिंह, मुन्ना चौधरी, मोहन भगत, विक्की सिंह, सोनू श्रीवास्तव, रंजीत राज, राजू सिंह, पहाड़ सिंह, रणधीर सिंह, नंदू, अमित सिन्हा, अशोक यादव, अनिश सिन्हा, तुषार सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, राज चौधरी, दीपक सिन्हा, निखिल, अजित राय, किसनों हेंब्रम, छोटे सरदार, बहादुर शर्मा, विशाल सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment