पेयजल विभाग की ओर से खोदे गए गड्ढे में गिरकर राहरगोड़ा का निवासी हुआ घायल

Jamshedpur : पेयजल विभाग की ओर से पाइप लाईन बिछाने के लिए राहरगोड़ा में खोदे गए गड्ढे में गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया. उक्त व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर, काफी लंबे समय से गड्ढे खोदकर छोड़े जाने के मामले को लेकर सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि राहरगोड़ा एटीएम के सामने और राजकीय मध्य विद्यालय गदरा स्कूल के सामने के गड्ढे से लगातार दुर्घटना हो रही है. राहरगोरा एटीएम के सामने के गड्ढे में एक व्यक्ति गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसे ग्रामीणों ने उठाकर बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में एडमिट कराया. प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि क्षेत्र में जितने भी गड्ढे है उसे जल्द ठीक करवाएं. साथ ही राहरगोड़ा, सरजमदा, गदरा एवं गोविंदपुर में अभी भी पानी लीकेज की समस्या आ रही है जिसके चलते पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है. इससे पहले भी पेय़जल की समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में झामुमो नेता सागेन पूर्ती, भूपति सरदार, छोटे सरदार, राजा कालिन्दी, सोनू श्रीवास्तव,राज पूर्ती आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment