LagatarDesk : रणबीर कपूर-आलिया भट्ट क्रिसमस के मौके पर बेटी राहा के साथ स्पॉट हुए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां राहा अपने पिता रणबीर की गोद में थी. जैसे ही राहा ने पैप्स को देखा, उसने मुस्कुराकर हाय कहा और पैप्स को मैरी क्रिसमस विश किया. जिसे देख आलिया और रणबीर मुस्कुराये.
जिसके बाद पैप्स ने भी राहा को मैरी क्रिसमस विश किया. इसी दौराण राहा ने पैप्स को फ्लाइंग किस भी दिया, जिसे देख पैपराजी खुश हो गये. फैंस सोशल मीडिया पर राहा के लिए खूब सारा प्यार भेज रहे हैं. पिछले साल क्रिसमस पर ही कपल ने अपनी बेटी राहा को पैप्स से रुबरु कराया था. वो वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था.
View this post on Instagram
“>
रणबीर की गोद में राहा
इस मौके पर रणबीर ने राहा को गोद में उठा रखा था.जिसमें राहा ने एक व्हाईट कलर की फ्रॉक पहनी है और बालों में एक छोटो सा व्हाईट बो लगाया है. जिसमें वो काफी क्यूट लग रही है. तो वहीं आलिया ने रेड ड्रेस पहना, जिसमें खूबसूरत लग रही और रणबीर ने लाइन नेवी ब्लू शर्ट पहना है, जिसमें वो अच्छे लग रहे.