Search

गांधी जयंती पर मोदी सरकार को राहुल ने घेरा , वीडियो पोस्ट किया, विजय के लिए केवल एक सत्‍याग्रही ही काफी

NewDelhi :  एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल पारित कृषि कानूनों के विरोध को राजनीतिक धोखाधड़ी करार दिया है, तो दूसरी तरफ गांधी जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों को लेकर लगभग एक साल से चल रहे किसान आंदोलन  को लेकर मोदी सरकार पर हल्ला बोला है. इस क्रम में राहुल गांधी ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. वीडियो पोस्ट करने के साथ ही उन्‍होंने लिखा, विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है. महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-the-protest-against-agricultural-laws-as-a-political-fraud-attacked-the-opposition-parties/">पीएम

मोदी ने कृषि कानूनों के विरोध को राजनीतिक धोखाधड़ी करार दिया, विपक्षी दलों पर हल्ला बोला  

आज अन्नदाता सत्याग्रह कर रहे हैं

इस वीडियो में एक तरफ महात्‍मा गांधी के सत्‍याग्रह आंदोलन और दूसरी तरफ किसान आंदोलन को दिखाया गया है.  वीडियो की शुरुआत में लिखा गया है- सत्याग्रह तब और अब. असत्य और अन्याय के खिलाफ बापू ने सत्याग्रह किया था, आज अन्नदाता सत्याग्रह कर रहे हैं. वीडियो में किसान आंदोलन पर हुए लाठीचार्ज की कुछ फुटेज भी शामिल की गयी है. इसे भी पढ़ें :  चीफ">https://lagatar.in/chief-justice-nv-ramana-said-everyone-knows-the-attitude-of-these-bureaucrats/">चीफ

जस्टिस एनवी रमना के तेवर नौकरशाहों पर तल्ख,  कहा, सबको पता है इन लोगों का रवैया

यहां हर दिल में बापू हैं और कितने गोडसे लाओगे?

वीडियो में यह भी लिखा है- यहां हर दिल में बापू हैं और कितने गोडसे लाओगे? तुम्हारे अत्याचार से डरते नहीं, तुम्हारे अन्याय के आगे झुकते नहीं, हम भारत के वासी हैं, सत्य की राह में रुकते नहीं. जान लें कि कृषि कानून बिल को लेकर किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनो कृषि कानून को वापस ले. किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp