#PahalgamTerrorAttack">https://twitter.com/hashtag/PahalgamTerrorAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PahalgamTerrorAttack
">https://t.co/HnXqgaP4xI">pic.twitter.com/HnXqgaP4xI
| Srinagar, J&K: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "It is very important that every single Indian stands united, stands together, so that we can defeat what the terrorists were trying to do. It is sad to see that some people are attacking my… pic.twitter.com/HnXqgaP4xI
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1915710384473833923?ref_src=twsrc%5Etfw">April
25, 2025
J&K | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi meets the leaders, workers of J&K Congress and locals in Srinagar.
(Source: AICC) pic.twitter.com/yKuwxTBumJ">https://t.co/yKuwxTBumJ">pic.twitter.com/yKuwxTBumJ
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1915710088158793898?ref_src=twsrc%5Etfw">April
25, 2025
कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक कृत्य की निंदा की है और इस समय वे राष्ट्र के साथ हैं. राहुल गांधी यहां अस्पताल जा कर घायलों से मिले. इसके अलावा वे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मिले राहुल गांधी ने कहा कि मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है. हमने सरकार के साथ बैठक की और पूरे विपक्ष ने इन कार्रवाइयों की निंदा की और सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया. राहुल आतंकी हमले को लेकर कहा कि यहां जो कुछ हुआ है, उसके पीछे का उद्देश्य समाज को विभाजित करना है. यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों द्वारा की जा रही कोशिशों को विफल करे. राहुल ने इस बात को लेकर दुख जताया है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों से मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं. इस घृणित कार्रवाई से लड़ने और आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए एकजुट और साथ खड़े होना आवश्यक है. मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की. उन्होंने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी और मैंने उन दोनों को आश्वस्त किया कि मैं और हमारी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेंगे. इसे भी पढ़ें : Waqf">https://lagatar.in/central-governments-affidavit-in-sc-on-waqf-law-waqf-is-not-a-religious-institution/">WaqfJ&K | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi meets J&K CM Omar Abdullah at his residence in Srinagar. (Source: AICC) pic.twitter.com/ACTjnBJSWN
">https://t.co/ACTjnBJSWN">pic.twitter.com/ACTjnBJSWN
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1915709346501321098?ref_src=twsrc%5Etfw">April
25, 2025
कानून पर केंद्र सरकार का SC में हलफनामा, वक्फ धार्मिक संस्था नहीं
Leave a Comment