Ranchi : मां अंबे कंपनी के तुबेत स्थित चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर बीती रात करीब 10:30 बजे हुई गोलीबारी का जिम्मा राहुल दुबे गिरोह ने लिया है. गैंग ने इससे संबंधित प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है.
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बीती रात चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी. गैंग ने दावा किया है कि उनके शूटरों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि जो भी कंपनी को सुरक्षा प्रदान कर रहा है, उसे पहले खत्म कर दिया जाए. हालांकि, हमलावरों को देख गार्ड वहां से भाग निकलने में सफल रहा, जिससे उसकी जान बच गई.
राहुल दुबे गैंग ने इस घटना को आखिरी चेतावनी करार दिया है और सख्त लहजे में कंपनी व उससे जुड़े लोगों को धमकाया है. गैंग ने साफ कहा है कि यदि कोई भी ट्रांसपोर्टर कंपनी में अपनी गाड़ी देता है या कोई मुंशी, मैनेजर और मजदूर काम करते पाया जाता है, तो उनकी जान की जिम्मेदारी उनकी खुद की और कंपनी की होगी.
राहुब दुबे गैंग ने कहा है कि बार-बार समझाने के बावजूद काम बंद न होने के कारण अब उनके पास दया के लिए कोई जगह नहीं बची है. गैंग ने चेतावनी दी है कि अगली बार बातचीत गोलियों से नहीं, बल्कि सीधे बम से होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment