New Delhi : कांग्रेस ने मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का पतन करने का आरोप लगाया है. कहा कि इस कारण भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार बढ़ा है . सेबी जैसी संस्थाओं में गड़बड़ी हो रही है जिससे अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंच रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर हमला सबसे ज्यादा खतरनाक है. इससे देश की अर्थव्यवस्था में भ्रष्टाचार जड़ जमा रहा है और देश की विकास का आधार खोखला हो रहा है.
PAC को जवाब देने से बचाओ
SEBI से इस्तीफ़े से बचाओ
अडानी पर जांच से बचाओ
कौन है ये सिंडिकेट जो ‘बुच को बचा’ रहा है? और सबसे ज़रूरी, वो क्यों बचा रहा है? सबका जल्द ही पर्दाफाश होगा – देखते जाइए!pic.twitter.com/ZztE472Soi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 26, 2024
राहुल ने कहा, संस्थागत पतन ने देश में भाई- भतीजावाद को बढ़ावा दिया है. कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था अब प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने की बजाय एकाधिकार को बढ़ावा दे रही है. छोटे और मध्यम व्यवसाय प्रतिगामी कर प्रणाली में फंस गये हैं, उद्यमियों को संघर्ष करना पड़ रहा है. खुदरा निवेशक अनिश्चित और असुरक्षित बाजार की ओर देख रहे हैं.
माधवी बुच का घोटाला एक उदाहरण है
राहुल गांधी ने प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- सेबी प्रमुख मधुबी बुच पुरी पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, माधवी बुच का घोटाला इस बात का उदाहरण है कि जब संस्थाएं ध्वस्त हो जाती हैं और भाईचारा हावी हो जाता है तो क्या होता है. जिन लोगों को आम भारतीयों और उनके निवेशों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से इनकार कर दिया है और वे लोग खुद ही व्यापक पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार और कदाचार में लिप्त हैं. इस घोटाले पर अब तक जो जानकारी सामने आयी है वह बस एक शुरुआत भर है. आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम एक बड़ा सिंडिकेट कर रहा है.”
शेयर बाजार में 10 करोड़ छोटे और मझोले निवेशकों की मेहनत की कमाई में हेराफेरी
राहुल गांधी ने कहा,कांग्रेस पार्टी लगातार इन मुद्दों को उठा रही है, कई घोटालों की जांच कर रही है और सच्चाई को उजागर कर रही है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पूछा, शेयर बाजार में 10 करोड़ छोटे और मझोले निवेशकों की मेहनत की कमाई में हेराफेरी कौन कर रहा है. सरकार जवाब दे कि सेबी चेयरमैन पर लगे घोटालों को लेकर उन्हें संसदीय जांच से क्यों बचा रही है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मजबूत बाजार नियामक सेबी की पवित्रता और अखंडता को नष्ट कर क्यो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के 78 साल के दौरान देश में किसी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं के साथ समझौता नहीं किया लेकिन मोदी सरकार इन पर लगातार हमला कर रही है जिसका खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.