Search

राहुल गांधी का आरोप, भाजपा ने लोस व हरियाणा चुनाव वोट चोरी से जीते, जल्द पेश करेंगे सबूत

Lagatar Desk :  लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं और आने वाले समय में इसके सबूत Yr जनता के सामने लाएंगे.

 

कर्नाटक में भाजपा ने वोट चुराए, हमने साबित किया

राहुल गांधी ने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि आप सबने वोटर अधिकार यात्रा में पूरी ताकत लगा दी है. छोटे-छोटे बच्चे आकर मुझसे कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं.  उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में हमने यह साबित कर दिया है कि भाजपा ने वोट चुराए.

 

लोस व हरियाणा चुनाव के भी सबूत करेंगे पेश

कांग्रेस नेता ने कहा कि अब वे लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव के भी सबूत सबके सामने लेकर आएंगे. कहा कि अभी तक मैंने कभी यह नहीं कहा था कि भाजपा और चुनाव आयोग वोट चुराते हैं, लेकिन अब हम यह खुलकर कह रहे हैं और इसे साबित भी करेंगे. 

 

बिहार की जनता जागरूक है

बिहार में चल रही मतदाता अधिकार यात्रा के संदर्भ में राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा इसलिए शुरू की गई है, ताकि भाजपा और चुनाव आयोग को यह संदेश दिया जा सके कि बिहार की जनता अब जागरूक है.

 

कांग्रेस गरीबों की आवाज को दबाने नहीं देगी

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे (भाजपा व चुनाव आयोग) बिहार में भी वोट चुराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता समझदार और सतर्क है. यहां एक भी वोट नहीं चुराने दिया जाएगा.  उन्होंने आगे कहा कि भाजपा गरीबों से वोट चुरा रहे हैं. उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वे आपकी आवाज कभी नहीं दबा पाएंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp