इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/will-bihar-politics-repeating-in-maharashtra-sanjay-rauts-tweet-we-are-just-looking-for-new-ways/40210/">महाराष्ट्रबोलने की आज़ादी सिर्फ़ ‘मन की बात’ तक सीमित है!#FreeSpeech
">https://twitter.com/hashtag/FreeSpeech?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FreeSpeech
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1373492499457576960?ref_src=twsrc%5Etfw">March
21, 2021
की राजनीति में बिहार दोहराये जाने के कयास, संजय राउत का शायराना ट्वीट- हमको तो बस नये रास्तों की तलाश है
असम के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया
इससे पूर्व कल शनिवार को राहुल गांधी ने गुवाहाटी में कांग्रेस कार्यालय में असम के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि हमने आपको आज 5 गारंटी का हथियार दिया है. कहा कि यह घोषणापत्र पांच गारंटी लेता है. घोषणा पत्र में सीएए को रद्द करने, पांच लाख सरकारी नौकरियां देने, गृहणियों को दो हजार रुपये महीना देने और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है.हमने आपको 5 गारंटी का हथियार दिया है
राहुल गांधी ने कहा, हमने आपको 5 गारंटी का हथियार दिया है. ये घोषणापत्र असम की जनता की आवाज़ है, ये असम की जनता की रक्षा करेगा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,पीएम कहते हैं कि एक हिंदुस्तान होना चाहिए, हम कहते हैं हिंदुस्तान की सभी विचारधाराओं का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम ये जानते हैं कि आरएसएस और बीजेपी इस देश की विविध संकृतियों पर हमला कर रही है. हमारी भाषाओं पर, इतिहास पर, सोचने के तरीके पर हमला कर रही है. इसलिए यह घोषणा पत्र इस बात की गारंटी देगा कि हम असम राज्य के विचार की रक्षा करेंगे. इसे भी पढ़ें : 100">https://lagatar.in/100-crore-recovery-case-maharashtra-cmo-claims-parambir-singhs-letter-unofficial-mail-id-and-without-signature/40204/">100करोड़ वसूली का मामला : महाराष्ट्र CMO का दावा, परमबीर सिंह का पत्र अनाधिकारिक मेल आईडी और बिना सिग्नेचर वाला
Leave a Comment