Patna : कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा 24 अगस्त, रविवार को बिहार के पूर्णिया में थी राहुल गांधी इंडिया अलायंस के नेताओं के साथ पूर्णिया के गढ़बनैली स्थित अपना ढाबा में पहुंचे. राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, पप्पू यादव सहित अन्य सहयोगियों के साथ वहां चाय पी. मैगी खाई और कुरकुरे का मजा भी लिया.
यहां वे लोग लगभग आधा घंटा ठहरे. आसपास के ग्रामीण वहां जुट गये. उन लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि बड़े बड़े नेता एक मामूली ढाबे में चाय पी रहे हैं.
ढाबा के संचालक अमृत कुमार साह और उनके कर्मचारी सुरेंद्र कुमार पोद्दार ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी सोचा था कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव जैसे नेता उनके यहां चाय पीयेंगे. मैगी खायेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि 13 साल से वे यहां ढाबा चला रहे हैं. पूर्णिया के स्वाद को लेकर उन ढाबा फेमस है. दूर दूर से लोग यहां आते हैं.
उन्होंने बताया कि नेताओं ने चाय क साथ मैगी, कुरकुरे की डिमांड की. हमलोगों ने उन्हें चाय बना कर दी. कुरकुरे दिये. गरमागरम मैगी बना कर दी. बताया कि उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. ढाबा मालिक ने बताया कि चाय नाश्ते का बिल लगभग 100 रुप.ये था. लेकिन उन्होंने हमें 1000 रुपये दिये. राहुलल गांधी उन्हें और उनके स्टाफ को गले लगाया. कंधे पर हाथ रख कर उनका हाल-चाल पूछा.
राहुल गांधी ने यात्रा के क्रम में बुलेट चलाई. उनके बुलेट के पीछे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे हुए थे. बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर उनके साथ चल रहे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment