Search

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का पत्र पीएम मोदी को, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दें

New Delhi :  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने   प्रधानमंत्री मोदी को आज बुधवार को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की है.इस संबंध में संसद के आगामी मानसून सत्र में विधेयक लाने की मांग की है.

 

 

राहुल गांधी और खड़गे ने अनुरोध किया है कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत शामिल करने के लिए कानून लाये. 

 

अपने पत्र में खड़गे और राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग पिछले पांच वर्षों से लगातार पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं. उनरी मांग वैध है. यह उनके संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर आधारित है. 

 


उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में याद दिलाया है कि आपने 19 सितंबर 2024 को श्रीनगर में एक रैली में कहा था कि हमने(पीएम) संसद में कहा है कि हम इस क्षेत्र का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे.

 


कांग्रेस नेताओं ने लिखा कि  केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 मामले में सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष इसी तरह का आश्वासन दिया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य का दर्जा जितनी जल्दी हो सके बहाल कर दिया जायेगा. 

 


खड़गे और गांधी ने कहा,  हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह संसद के मानसून सत्र में जम्मू और कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक विधेयक लाये. 

 

Follow us on WhatsApp