NewDelhi : राहुल गांधी द्वारा अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के छात्रों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधे जाने को लेकर भाजपा ने कड़ी आलोचना की है.
राहुल गांधी आज विदेशी भूमि पर जाकर भारत और भारत के महान लोकतंत्र को अपमानित और बदनाम कर रहे हैं, इलेक्शन कमीशन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
सुनिए, डॉ @sambitswaraj ने और क्या कहा…
पूरा वीडियो देखें : https://t.co/1l4UANxizO pic.twitter.com/zOf3LiXcxs
— BJP (@BJP4India) April 21, 2025
BJP spokesperson Shehzad Poonawala criticized those questioning India’s constitutional bodies like the Election Commission, Army, & judiciary while abroad.
He said insulting India on foreign soil shows that some people against Prime Minister Modi are now against India itself. pic.twitter.com/CUvK7IoPWs
— Daily Updates (@dailyupdates04) April 21, 2025
राहुल गांधी के भाषण को भाजपा ने भारत की संवैधानिक संस्था का अपमान करार दिया. कहा कि राहुल गांधी ने विदेशों में भारत को बदनाम करने की सुपारी ले रखी है. जब राहुल भारत में मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत पाये, तो विदेशी धरती पर भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं.
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि विदेशी धरती पर देश का अपमान करना राहुल गांधी की पुरानी आदत है. वे लंबे समय से ऐसा करते आ रहे हैं।.
ईडी ने अपनी चार्जशीट में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम का उल्लेख किया है और देश को लूटने के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अशांति का माहौल बना रही है,
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं यही उनकी पहचान बन गयी है. कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आये हैं और वह भी विदेश के धरती पर.
पूनावाला ने कहा, पूरी दुनिया भारतीय चुनाव आयोग और इसकी प्रक्रिया की सराहना कर रही है… ऐसे समय पर भारत की बदनामी की सुपारी लेने का काम राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम ने किया है.
शहजाद ने कहा कि राहुल बेमतलब का झूठ फैला रहे हैं. जब भी कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतती है तो चुनाव आयोग को कुछ नहीं कहती.. लेकिन जैसे ही किसी राज्य में यह चुनाव हार जाते हैं तो यह उसका ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ देते हैं.
मामला यह है कि राहुल गांधी ने बोस्टन यूनिवर्सिटी में छात्रों से कहा, भारत में सिस्टम में बुनियादी गड़बड़िया है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव पर सवाल उठाया कहा कि चुनाव के दौरान महज 2 घंटे के अंदर वोटर लिस्ट में लगभग 65 लाख मतदाता जुड़ गये. यह कैसे संभव हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने लोक सेवकों को नागरिक देवो भवः का मंत्र दिया, भारत के भविष्य पर चर्चा की