London : कैब्रिज यूनिवर्सिटी, प्रवासी भारतीयों के बीच और इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इंडिया इनसाइट्स प्रोग्राम में राहुल गांधी द्वारा दिये गये भाषणों को लेकर भाजपा ने आज फिर राहुल पर हमला बोला.
बता दें कि इन सभी कार्यक्रमों पर राहुल गांधी ने चीन घुसपैठ, भारतीय लोकतंत्र, संस्थानों की स्वायत्तता सहित अन्य मुद्दों के लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था. आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल विवादों की आंधी बन गये हैं.
“At the heart of BJP’s ideology is cowardice,” says Rahul Gandhi at London event
Read @ANI Story | https://t.co/OB7Dp6Zmcx#RahulGandhi #BJP #Congress #London pic.twitter.com/N6shbxuPNJ
— ANI Digital (@ani_digital) March 5, 2023
#WATCH | If you notice the statement of the foreign minister he said China is much more powerful than us, how can I pick a fight with them. At the heart of ideology is cowardice…British were stronger than us so then we shouldn’t have fought with them?…: Rahul Gandhi in London pic.twitter.com/qK9Bs0DGBf
— ANI (@ANI) March 5, 2023
#WATCH | “…Rahul Gandhi has taken contract to defame India from foreign land. His language, thoughts & work style are suspicious. He has done it again & again…when jawans were martyred, he said, a few people killed in car bomb explosion..,” says Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/YBW8aiz3cG
— ANI (@ANI) March 6, 2023
Rahul Gandhi vivaadon ki aandhi ban chuke hain. Be it foreign friends, agencies or foreign land – he’s leaving no stone unturned to defame India. To hide his failures, he has taken contract to defame India from foreign land in a pre-planned manner: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/WaGUkI4tEm
— ANI (@ANI) March 6, 2023
उनकी भाषा, विचार और कार्य शैली संदिग्ध है
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती से भारत को बदनाम करने का ठेका ले रखा है. जान लें कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कहा था कि भारतीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. विपक्ष के नेता निगरानी में हैं. पेगासस स्पाइवेयर से सबकी जासूसी कराई जा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी भाषा, विचार और कार्य शैली संदिग्ध है. वे लगातार ऐसा कर रहे हैं. पुलबामा में जब भारतीय जवान शहीद हो गये, तो उन्होंने कहा, कार बम विस्फोट में कुछ लोग मारे गये.
संसद में चीनी सैनिकों की भारत में घुसपैठ का मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं दी
याद करें कि राहुल गांधी ने लंदन के हाउंस्लो में रविवार को 1500 प्रवासी भारतीयों के बीच चीन का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा. इस क्रम में राहुल ने कहा कि विपक्ष को संसद में चीनी सैनिकों की भारत में घुसपैठ का मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं है
आज सोमवार को राहुल गांधी ब्रिटिश संसद में भाषण देंगे. वे IOC के UK चैप्टर के तहत प्रवासी कार्यक्रम और प्रीमियर थिंक टैंक इवेंट को संबोधित करेंगे. 7 मार्च को वे भारत लौट आयेंगे.
इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गये, जायेंगे तिहाड़ जेल
संसद में आवाज न उठाने देना शर्मनाक
प्रवासी भारतीयों के बीच राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत में सरकार(मोदी) विपक्ष की अवधारणा(कॉन्सेप्ट) को इजाजत नहीं देती है तथ्य यह है कि चीन हमारे इलाके में बैठा हुआ है और जब हम सवाल उठाते हैं तो हमें संसद में इसकी इजाजत नहीं दी जाती है. वास्तव में यह शर्मनाक है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा की भ्रष्टाचार वॉशिंग मशीन के खिलाफ खड़े होने का वक्त आ गया है : शिवसेना उद्धव ठाकरे
भारत खुले विचारों वाला देश था, लेकिन अब नहीं
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने कहा, हमारा देश और खुले विचारों वाला देश है. एक ऐसा देश जहां हम अपने ज्ञान को गर्व के साथ देखते हैं. एक-दूसरे का हम सम्मान करते हैं. अब यह सब तबाह हो गया है. आप मीडिया में भी इसे देख सकते हैं. कहा कि इसके बाद ही हमने भारत जोड़ो यात्रा करने का निर्णय लिया.
नेता कैंब्रिज में बोल सकता है, पर भारतीय यूनिवर्सिटी में नहीं
राहुल ने कहा,मुझे बड़ा अजीब लगता है. एक भारतीय लीडर कैंब्रिज में अपनी बात कह सकता है. हार्वर्ड में अपनी बात कह सकता है, लेकिन भारतीय यूनिवर्सिटी में वह अपनी बात नहीं रख सकता. आरोप लगाया कि विपक्ष किसी मुद्दे पर चर्चा करे, सरकार ऐसा नहीं होने देती. यह वो भारत नहीं है, जिसे हम कभी जानते थे.
भारत को चीन से सतर्क रहने की जरूरत
लंदन में 5 मार्च को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इंडिया इनसाइट्स प्रोग्राम में राहुल ने कहा- कि इंडिया को चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. वह बॉर्डर पर बहुत ज्यादा एक्टिव और एग्रेसिव है. सात दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहले दिन से ही मोदी सरकार पर हल्ला बोल रहे हैं.
लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इंडिया इनसाइट्स कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी से चर्चा की. यहां राहुल ने कहा- देश का अपमान मैं नहीं, बल्कि खुद PM मोदी करते हैं.
चीन को लेकर कांग्रेस की पॉलिसी एकदम क्लियर हैं
राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस की चीन को लेकर पॉलिसी एकदम क्लियर हैं. कहा कि हमें मंजूर नहीं कि कोई भी हमारे देश की जमीन में एंटर करे और हमें बुली करे. चीन हमारी जमीन पर घुसा और हमारे सैनिकों को मार दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको मानने से इनकार करते हैं. मैंने इस मामले में फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर से बातचीत की, लेकिन चीन की धमकी को लेकर वह मेरे पॉइंट ऑफ व्यू को समझना नहीं चाहते.