Patna: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रेस वार्ता कर कांग्रेस को निशाने पर लिया. दिलीप ने कहा कि राहुल गांधी एक डूबता हुआ जहाज हैं. ईडी गठबंधन के सभी नेता अब धीरे-धीरे राहुल गांधी के जहाज से भाग रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि राहुल गांधी खुद तो डूबेंगे ही, उन्हें भी डुबो देंगे. भाजपा नेता दिलीप ने कहा कि मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य उत्तरायण की ओर जा रहे हैं और एनडीए का पूरा गठबंधन दल व भारतीय जनता पार्टी भगवान सूर्य की उस ऊर्जा को लेकर 2025 के चुनाव का आगाज़ कर रही है, शंखनाद कर रही है. कहा कि आने वाले समय में एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता चट्टानी एकता के साथ पांचों गठबंधन दल आगे बढ़ने का काम करेंगे.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत मजबूत नजर आएगी. एनडीए को सुदृढ़ बनाने के लिए घटक दल के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं प्रेस वार्ता के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन हुआ. जिसमें सम्मिलित होकर सभी को शुभकामनाएं दीं. इससे पहले जायसवाल ने रोहतास के भलुनी भवानी धाम पर मकर संक्रांति के मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और वसूली के आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल-संजय सिंह हुए आगबबूला… प्रवेश वर्मा खुले आम पैसे, साड़ी, चश्मे, सोने की चेन बांट रहे, कहां है चुनाव आयोग?
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3