Search

राहुल गांधी, जेपी नड्डा, अमित शाह, एक्टर अक्षय कुमार ने भी दी श्रद्धांजलि

Mumbai : लता मंगेशकर के निधन पर कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्ववीट कर जताया शोक. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुनहरी आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.  

हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली लता जी का निधन हृदय विदारक 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दुख व्यक्त किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वरकोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हृदय विदारक है. यह संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें. लता दीदी के परिजनों और विश्वभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं

समय- समय पर मिलता था स्नेह और आशीर्वाद- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी है. अमित शाह ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी. उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ.

अक्षय कुमार ने ट्ववीट कर जताया शोक 

वहीं बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार ने ट्ववीट कर कहा कि मेरी आवाज ही पहचान हैं, गर याद रहे... और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp