Search

बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा-उन्हें पीछे मुड़कर देखने की आदत, कुछ भी पूछो तो दोष हम पर मढ़ देते

New York : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क में आज सोमवार को प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर मोदी सरकार निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आप उनसे कुछ भी पूछिए वे पीछे की ओर देखेंगे. उनसे पूछो कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ? वे कहेंगे देखो कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया. आप उनसे पूछेंगे कि किताबों से विकासवाद और आवर्त सारणी क्यों हटा दिया गया? वो कहेंगे कांग्रेस ने 60 साल पहले ऐसा किया था. उनकी ओर से तत्काल प्रतिक्रिया ही पीछे देखने की है. (पढ़ें, धनबाद">https://lagatar.in/ed-raids-in-dhanbad-and-hazaribagh-case-related-to-illegal-sand-mining/">धनबाद

और हजारीबाग में ईडी की छापेमारी, अवैध बालू खनन से जुड़ा है मामला)

बीजेपी के बहाने बनानी की आदत, वास्तविकता को नहीं करती स्वीकार

10 दिवसीय अमेरिका दौरे पर गये राहुल गांधी ने कहा कि अपने शासन काल के समय हुए रेल हादसे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस समय कांग्रेस ने अंग्रेजों को दोषी नहीं ठहराया था. बल्कि रेल मंत्री इन हादसों की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देते थे. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की समस्या है कि वह बहाने बहुत बनाती है और वास्तविकता को स्वीकार नहीं करती है. इसे भी पढ़ें : तेजस्वी">https://lagatar.in/extortion-of-one-crore-sought-from-tejasvi-developer-threat-of-death/">तेजस्वी

डेवलपर्स से मांगी गयी एक करोड़ की रंगदारी, जान से मारने की भी धमकी

राहुल गांधी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा  

इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की थी. राहुल गांधी ने कहा था कि कि 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती. प्रधानमंत्री को फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए! राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रेल हादसे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि बालासोर में ट्रेन हादसे को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. क्या नैतिकता के आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? पूछा कि क्या लाल बहादुर शास्त्री की तरह नैतिक रास्ते का पालन करते हुए रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए? इसे भी पढ़ें : ओडिशा">https://lagatar.in/odisha-rail-accident-trains-started-operating-after-51-hours/">ओडिशा

रेल हादसा : 51 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू, रेल मंत्री भावुक होकर बोले, दायित्व अभी पूरा नहीं हुआ
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp