Search

राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ किया

Ahmedabad : राहुल गांधी आज मंगलवार को अमरेली (गुजरात) जिले के मोडासा में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने डिस्ट्रिक्ट ऑब्जरवर्स के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सभा को संबोधित किया. इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंचे. यहां कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक बैठक में शामिल हुए. इस संबंध में कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. पार्टी लगातार उचित रणनीति तैयार कर रही है. लिखा कि संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य पार्टी में नया जोश भरना, जिला कांग्रेस समितियों को सशक्त बनाकर संगठन को मजबूत बनाना और जवाबदेही की नई प्रणाली शुरू करना है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2025 को संगठनात्मक सुधारों का वर्ष बनाने का आह्वान किया है. यह जानना जरूरी है कि एक सप्ताह पूर्व भी अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की बैठक में इस प्रतिबद्धता को दोहराया गया था. इससे पहले, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी गुजरात के अरावली जिले के मोडासा में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ करेंगे. पार्टी का उद्देश्य जिला कांग्रेस समितियों और उनके अध्यक्षों को सशक्त बनाकर और जवाबदेही की एक नयी प्रणाली शुरू कर पार्टी संगठन को मजबूत करना है. इससे पहले राहुल गांधी द्वारा 9 मार्च को गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा गया बयान चर्चा में था कि पार्टी से कुछ ऐसे लोगों को निकालने की जरूरत है जो भाजपा से मिले हुए हैं. इसे भी पढ़ें : नेशनल">https://lagatar.in/sonia-gandhi-and-rahul-in-national-heralds-charge-sheet-congress-said-this-is-politics-of-revenge-we-will-not-sit-quiet/">नेशनल

हेराल्ड की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल, बोली कांग्रेस, यह बदले की राजनीति, चुप नहीं बैठेंगे…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp