प्रदेश भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के दौरे को नौटंकी करार दिया है
NewDelhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सोमवार को महाराष्ट्र रवाना हुए. खबरों के अनुसार वह परभणी जायेंगे. वह स्पेशल फ्लाइट से दोपहर साढ़े 12 बजे नांदेड़ पहुंचेंगे. यहां से वह कार से परभणी जायेंगे. राहुल गांधी मराठवाड़ा क्षेत्र स्थित परभणी में कुछ दिन पहले वहां हुई हिंसा में मारे गये दो लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from 10, Janpath.
Rahul Gandhi will visit Maharashtra’s violence-hit Parbhani and meet the affected people. pic.twitter.com/0NymyTyqzt
— ANI (@ANI) December 23, 2024
संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़की थी
मामला यह है कि परभणी के रेलवे स्टेशन के बाहर 10 दिसंबर को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस घटना के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गयी है.
सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के अनुसार, राहुल गांधी आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिजनों से मिलेंगे. सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी, जबकि वाकोडे की मौत विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान हो गयी थी. आरोप है कि सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हत्या की गयी है.
सीएम फडणवीस परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं
सीएम देवेन्द्र फडणवीस परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं इस घटना को लेकर विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मैजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया. सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत सामने नहीं आया है. प्रदेश भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के दौरे को नौटंकी करार दिया है