Search

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की 700 से ज्यादा कांग्रेस जिला अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक

NewDelhi : कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं की आज गुरुवार को 700 से ज्यादा जिला अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक शुरू हुई. बैठक कांग्रेस के नये मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन में हुई. बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल हुए. उन्होंने जिला अध्यक्षों से सीधा संवाद किया. कहा कि पार्टी को जिलों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.

कई दशकों बाद शीर्ष नेतृत्व जिला कांग्रेस प्रमुखों से सीधा संवाद कर रहा है.

बैठक में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के संगठन महासचिव वेणुगोपाल सहित अन्य शामिल हुए. कई दशकों में यह पहली बार हुआ है जब शीर्ष नेतृत्व जिला कांग्रेस प्रमुखों से सीधा संवाद कर रहा है. बता दें कि हाल में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जिला अध्यक्ष नियुक्ति किये हैं. बैठक में कांग्रेस को बूथ लेवल पर मजबूत करने पर बल दिया गया. बता दें कि देश भर से 700 से ज्यादा जिला कांग्रेस समिति (डीसीसी) के अध्यक्ष दिल्ली पहुंचे हैं, खबर है कि बैठक में प्रस्तावित सिस्टम के बदलाव पर मंथन हुआ. इसके बाद इसे अहमदाबाद में होने वाली कांग्रेस कार्य समीति (CWC) की बैठक में रखा जायेगा. कांग्रेस लीडरशिप के साथ जिलाध्यक्षों की बैठक 27, 28 मार्च और 3 अप्रेल को कई सत्रों में आयोजित की जायेगी. कांग्रेस लीडरशिप के साथ जिलाध्यक्षों की दूसरी बैठक 3 अप्रैल को होगी. पिछले सप्ताह महासचिवों और राज्यों के नेतृत्व के साथ बैठक की गयी थी. सूत्रों के अनुसार पार्टी के शीर्ष नेताओं ने डीसीसी को सशक्त बनाने के लिए मुकुल वासनिक की रिपोर्ट पर चर्चा की. इसे भी पढ़ें  : रूस">https://lagatar.in/russian-president-vladimir-putin-will-visit-india-soon-date-not-decided-yet/">रूस

के राष्ट्रपति पुतिन जल्द ही भारत आयेंगे, अभी यात्रा की तिथि तय नहीं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp