Search

वक्फ (संशोधन) बिल पास होने पर राहुल गांधी ने, कहा, अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा...

NewDelhi : वक्फ (संशोधन) बिल केवल मुसलमानों के लिए खतरा नहीं है. भविष्य में दूसरे समुदायों पर भी हमले का खतरा है. राहुल गांधी ने यह कहते हुए फिर से भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जल्द ही आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा. राहुल गांधी ने  एक्स  पर पोस्ट किया.  मैने कहा था कि वक्फ विधेयक अभी मुसलमानों पर हमला कर रहा है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करेगा. कहा कि अब संविधान ही इन हमलों से बचने का एकमात्र ढाल है. राहुल गांधी ने कहा कि संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. बता दें कि वक्फ (संशोधन) बिल  संसद को दोनों सदनों  में पास हो गया है. कांग्रेस ने बिल का पुरजोर विरोध करते हुए इसके विरोध में वोट किया था, अब  कांग्रेस  सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. इसे भी पढ़े : अरबपतियों">https://lagatar.in/trumps-tariff-attack-on-billionaires-wealth-reduced-musk-suffers-the-biggest-loss-ambani-at-number-16/">अरबपतियों

पर ट्रंप का टैरिफ अटैक, घटी संपत्ति, मस्क को सबसे ज्यादा नुकसान, अंबानी 16वें नंबर पर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp