कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मनरेगा अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, काम की मजदूरी मिलने में यदि 15 दिनों से अधिक की देर हुई है, तो उन्हें ब्याज दिए जाने का प्रावधान होना चाहिए.LoP Shri @RahulGandhi,">https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi,
">https://t.co/wBZpW0as3q">pic.twitter.com/wBZpW0as3q
along with other Opposition MPs from Kerala, protest over the MNREGA issue in Parliament. pic.twitter.com/wBZpW0as3q
— Congress (@INCIndia) March">https://twitter.com/INCIndia/status/1904426647501312329?ref_src=twsrc%5Etfw">March
25, 2025
मोदी सरकार इसे खत्म करने की कोशिश में लग गयी है
दुर्भाग्य से, केरल के सभी क्षेत्रों में मनरेगा श्रमिकों को उनका वेतन नहीं मिलता है, इस पर केंद्रीय मंत्री कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं. आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार इस योजना को खत्म करने की कोशिश में लग गयी है वेणुगोपाल ने कहा कि नियमानुसार मनरेगा अधिनियम के तहत श्रमिकों की मजदूरी में 15 दिनों से अधिक की देर होने पर विलंबित भुगतान पर ब्याज मिलना चाहिए. कहा कि केरल में कई मनरेगा मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली है. इस मुद्दे को उठाये जाने के बावजूद केंद्र सरकार की कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उस पर मनरेगा योजना को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/rs-78213-crore-is-unclaimed-in-the-countrys-private-and-public-sector-banks-do-you-have-it/">देशके निजी और सरकारी बैंकों में 78,213 करोड़ रुपये Unclaimed, आपके हैं क्या?
Leave a Comment