Search

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन

NewDelhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत केरल के विपक्षी सांसदों ने आज मंगवलार को संसद परिसर के बाहर मनरेगा मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन किया. हालांकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कुछ समय के लिए प्रदर्शन में शिरकत की. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मनरेगा अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, काम की मजदूरी मिलने में यदि 15 दिनों से अधिक की देर हुई है, तो उन्हें ब्याज दिए जाने का प्रावधान होना चाहिए.

मोदी सरकार इसे खत्म करने की कोशिश में लग गयी है

दुर्भाग्य से, केरल के सभी क्षेत्रों में मनरेगा श्रमिकों को उनका वेतन नहीं मिलता है, इस पर केंद्रीय मंत्री कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं. आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार इस योजना को खत्म करने की कोशिश में लग गयी है वेणुगोपाल ने कहा कि नियमानुसार मनरेगा अधिनियम के तहत श्रमिकों की मजदूरी में 15 दिनों से अधिक की देर होने पर विलंबित भुगतान पर ब्याज मिलना चाहिए. कहा कि केरल में कई मनरेगा मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली है. इस मुद्दे को उठाये जाने के बावजूद केंद्र सरकार की कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उस पर मनरेगा योजना को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/rs-78213-crore-is-unclaimed-in-the-countrys-private-and-public-sector-banks-do-you-have-it/">देश

के निजी और सरकारी बैंकों में 78,213 करोड़ रुपये Unclaimed, आपके हैं क्या?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp