Search

राहुल गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा

NewDelhi :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार जो रणनीतिक गलतियां कर रही है उसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा. श्री गांधी ने ट्विट किया,  इस सरकार की रणनीतिक गलतियां बहुत महंगी साबित होंगी. कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही कुछ अखबारों में छपी खबरें भी पोस्ट की है जिनमें एक अखबार ने लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को उद्धृत करते हुए कहा है कि मोदी सरकार की रणनीतिक गलतियों के कारण चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गये है. इसे भी पढ़ें : Ukraine">https://lagatar.in/ukraine-russia-war-america-claimed-10-thousand-paratroopers-of-russia-will-enter-ukraine-will-kidnap-zelensky/">Ukraine

Russia War  : अमेरिका ने किया दावा,  यूक्रेन में घुसेंगे रूस के 10 हजार पैराट्रूपर्स, जेलेंस्की को कर लेंगे अगवा!    

चीन की मदद से पाकिस्तान रूस में पुल का निर्माण करेगा

एक दूसरी खबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहते है कि चीन के साथ भारत के सम्बन्ध बहुत कठिन दौर से गुजर रहे है. उन्होंने एक और खबर पोस्ट की है जिसमे सवाल किया गया कि क्या चीन की मदद से पाकिस्तान रूस में पुल का निर्माण करेगा. इस सवाल पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हां बोलते हैं और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं. इसी में एक और खबर दी गयी है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान और रूस के बीच बढ़ते संबंध वैश्विक स्तर पर नये समीकरण पैदा कर रहे है. इसे भी पढ़ें :  Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp