इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है।
हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi">https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi
ने इलाज का इंतजार करते उन… pic.twitter.com/PyWvS3EXGK">https://t.co/PyWvS3EXGK">pic.twitter.com/PyWvS3EXGK
— Congress (@INCIndia) January">https://twitter.com/INCIndia/status/1879961043654398214?ref_src=twsrc%5Etfw">January
16, 2025
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi">https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi
दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है। pic.twitter.com/YsGPq0t57y">https://t.co/YsGPq0t57y">pic.twitter.com/YsGPq0t57y
ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की।
— Congress (@INCIndia) January">https://twitter.com/INCIndia/status/1879958025823482044?ref_src=twsrc%5Etfw">January
16, 2025
वे सड़कों, फुटपाथों और सब वे पर सोने को विवश हैं
राहुल गांधी ने कहा कि इलाज कराने को लेकर वे सड़कों, फुटपाथों और सब वे पर सोने को विवश हैं. ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं. आरोप लगाया कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. राहुल ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर उनके प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया.AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की
इस क्रम में कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की. दूर-दराज से इलाज के लिए आये लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. लिखा कि मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है.इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता
दूसरे पोस्ट में लिखा, इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है. हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आये लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं` हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3