Jammu/ Kashmir : चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन आज सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे हैं. खबर है कि कटरा से मंदिर तक लगभग 12-14 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने पैदल पूरी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. यह जानकारी एक्स पर कई यूजर्स द्वारा साझा की गयी है, जिसमें उनकी इस यात्रा की तस्वीरें भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : करोड़ों">https://lagatar.in/opponents-of-the-bill-have-occupied-waqf-land-worth-crores-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2/">करोड़ों
की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!

राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे, 14 किलोमीटर पैदल चले

Leave a Comment