Search

राहुल गांधी नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे, कुलियों से मुलाकात की...कहा, भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश की

NewDelhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शनिवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे उन्होंने वहां कुलियों से मुलाकात की. खबर है कि राहुल गांधी कुलियों से लगभग 40 मिनट तक बातचीत की और उनकी परेशानियों से रूबरू हुए. उनसे मुलाकात के बाद कुली दीपेश मीणा ने कहा कि आज हमे बहुत खुशी मिली कि राहुल गांधी हमसे मिलने आये. उन्होंने हमारी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. हमें उम्मीद है कि वो हमारी समस्याएं दूर करेंगे.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/R22.jpg">

class="aligncenter wp-image-1019947 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/R22.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश की 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी. इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया. लेकिन ऐसे हादसों से सीख लेना ज़रूरी है. भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है. आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें. याद करें कि इससे पहले राहुल गांधी सितंबर 2023 में आनंद विहार रेलवे स्टेशन गये थे. वहां भी कुलियों से बात करते हुए उनका हालचाल जाना था. वहां राहुल गांधी ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी माथे पर उठाया था.   हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp