Raebareli : लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. जान लें कि रायबरेली पहुंचकर राहुल गांधी ने नगर निगम द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे पर किये गये सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया. इसके अलावा रायबरेली के बछरावां में राहुल ने पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये. इससे पहले राहुल गांधी चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. खबरों के अनुसार राहुल जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होने के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.
#WATCH बछरावां, रायबरेली (उत्तर प्रदेश): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे। उन्होंने पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किया। pic.twitter.com/FPbtJA98I5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi inaugurated roads under PMGSY (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) in Raebareli today. pic.twitter.com/PfZD7H3rK1
— ANI (@ANI) November 5, 2024
#WATCH | Telangana: Ahead of Rahul Gandhi’s visit to the state, Telangana Congress party leaders and workers place huge welcome banners for him near Begumpet Airport in Hyderabad. pic.twitter.com/qnHIPEDjwO
— ANI (@ANI) November 5, 2024
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi संसदीय क्षेत्र रायबरेली के बचत भवन में आयोजित DISHA बैठक में शामिल हुए।
📍 उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/2IZi1PS8pX
— Congress (@INCIndia) November 5, 2024
रायबरेली के बाद राहुल सड़क मार्ग से अमेठी जायेंगे
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार संसद सदस्यों, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय सरकारों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दिशा बैठकों की शुरुआत की गयी है. अमेठी और वायनाड (केरल) से सांसद रह चुके राहुल का रायबरेली से सांसद के रूप में यह पहला कार्यकाल है. रायबरेली के बाद राहुल सड़क मार्ग से अमेठी जायेंगे. वहां से वे विशेष विमान से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे. तेलंगाना दौरे से पहले हैदराबाद में राहुल गांधी के स्वागत में बैनर लगाये गये हैं. राहुल गांधी के राज्य दौरे से पहले तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में बेगमपेट हवाई अड्डे के पास उनके लिए विशाल स्वागत बैनर लगायेहैं.