Leh : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दौरे पर हैं. इस क्रम में राहुल सोमवार को लेह के मुख्य बाजार पहुंचे. कांग्रेस नेता ने बाजार में मौजूद लोगों से बातचीत की. बाजार में पहुंचते ही युवाओं की भीड़ ने राहुल गांधी को घेर लिया. राहुल गांधी ने लोगों के साथ सेल्फी ली.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राहुल ने बच्चे को ऑटोग्राफ दिया,फोटो भी खिंचवाई
भीड़ से शामिल एक बच्चे ने राहुल गांधी का ऑटोग्राफ लेने के लिए उनकी सुरक्षा में सेंध लगा दी, राहुल ने बच्चे को ऑटोग्राफ दिया और फोटो भी खिंचवाई. लेह बाजार में स्थानीय लोगों से मुलाकात के क्रम में राहुल गांधी ने एक फल-सब्जी की दुकान पर खरीदारी भी की. बता दें कि बाजार रोशनी से सजाया गया था.
बाइक से लद्दाख के पैंगोंग त्सो की यात्रा की
इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को बाइक से लद्दाख के पैंगोंग त्सो की यात्रा की. रविवार सुबह लद्दाख में पैंगोंग झील के किनारे अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. राहुल गांधी गुरुवार को लेह पहुंचे थे. वह 25 अगस्त लद्दाख में रहेंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment