NewDelhi : लहसुन का भाव कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज मंगलावर को दिल्ली के गिरी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास सब्जी मंडी पहुंचे. सब्जियों के भाव पूछे, फिर 6 मिनट का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर मोदी सरकार पर हमलावर हुए. आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राहुल गांधी सब्जी मंडी पहुंचे और आम लोगों सहित सब्जीवाले से सब्जी के दाम पूछे. राहुल ने वीडियो शेयर कर कहा कि लहसुन कभी ₹40 था,आज ₹400 है. जान लें कि सब्जी मंडी में घूमने के बाद राहुल महिलाओं के घरों में भी गये. उन्होंने महंगाई से बिगड़ रहे रसोई के बजट पर महिलाओं की राय जानी.
“लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!”
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार! pic.twitter.com/U9RX7HEc8A
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2024
सोना सस्ता हो गया पर लहसुन नहीं…
सब्जी मंडी में जब राहुल पहुंचे तो वहां कई महिलाएं और पुरुष सब्जी ले रहे थे. राहुल एक सब्जीवाले के पास गये और उससे लहसुन का भाव पूछा, सब्जीवाले ने 400 रुपये किलो रेट बताया. यह सुन कर एक महिला ने कहा, सोना सस्ता हो गया पर लहसुन नहीं. महिलाओं ने राहुल के सामने सब्जियां खरीदते हुए मटर और शलजम सहित अन्य सब्जी के दाम भी पूछे. महिलाओं ने कहा कि इस बार सब्जियां ज्यादा महंगी हो रही हैं. सैलरी किसी की नहीं बढ़ती पर खाने के सामानों के दाम बढ़ रहे हैं. रेट बढ़ गया वो घटने का नाम ही नहीं ले रहा है.
महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट
राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि लहसुन कभी ₹40 था,आज ₹400! बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट,कुंभकरण की नींद सो रही सरकार. जान लें कि गिरी नगर की महिलाओं ने राहुल को अपने घर चाय पर बुलाया. महिलाओं का राहुल से कहना था कि नौकरी में हमारा पहले जो इंक्रीमेंट होता था, वह अब नहीं हो रहा है. 2-3 साल से सैलरी वहीं की वहीं है. राहुल द्वारा महंगाई को लेकर पूछे जाने पर महिलाओं ने कहा कि अगर किसी को 20 हजार मिलता है, तो घर का किराया, गाड़ी, पढ़ाई के खर्च के बाद उनके पास कुछ नहीं बचता.
राहुल ने जीएसटी और महंगाई का सवाल उठाया
राहुल ने जीएसटी का सवाल उठाते हुए पूछा, क्या इससे महंगाई बढ़ी है? महिलाओं का जवाब था, बहुत बढ़ी है सर, पूछिए मत. महिलाओं ने कहा, थोक बजार में दुकानदार ऑनलाइन पैसे नहीं लेता, क्योंकि उसे जीएसटी देनी पड़ती है. इस कारण हमें सामान भी नहीं मिल पाता. हमारा बजट बिगड़ जाता है. महिलाओं ने कहा, टमाटर का रेट सबसे अच्छा है. राहुल ने जब पूछा कि क्यों? जवाब मिला, क्योंकि यह 100 के अंदर मिलता है? इस बात पर वहां लोगों की हंसी फूट पड़ी. महिलाओं ने जानकार दी, टमाटर 60 रुपये किलो है.