Search

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग की

 Ranchi :  कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक टेलीविजन डिबेट के दौरान कथित रूप से गोली मारने की धमकी देने के मामले ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. इस धमकी को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रोशित हो गयी है. कांग्रेस ने आरोपी भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.

 

रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना को लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने संसद में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और किसानों-मजदूरों की आवाज़ बुलंद की है. ऐसे नेता को गोली मारने की धमकी देना बेहद निंदनीय है यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है.

 

अजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे बयान देने वालों को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल राहुल गांधी पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे देश की जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश है.

 

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तुरंत क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव पर केस दर्ज नहीं किया गया तो यह माना जाएगा कि भाजपा और केंद्र सरकार इस धमकी में समान रूप से शामिल हैं.

 

कांग्रेस ने मांग की है कि भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाये.केंद्रीय गृह मंत्री संसद और देश की जनता के सामने इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें, भाजपा नेतृत्व राहुल गांधी से बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगे.

 

अजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी इसे केंद्र सरकार और भाजपा का प्रायोजित षड्यंत्र मानते हुए देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp