New Delhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज बुधवार को प्रेस कॉंफ्रेस कर चुनाव आयोग पर हमला बोला. राहुल गांधी ने बिहार में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले आयोग पर बड़ा आरोप लगाया.
𝐇𝐞𝐫𝐞 𝐢𝐬 𝐋𝐨𝐏 𝐒𝐡𝐫𝐢 @𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢’𝐬 𝐟𝐮𝐥𝐥 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧, ‘𝐓𝐡𝐞 𝐇 𝐅𝐢𝐥𝐞𝐬’, 𝐨𝐧 𝐯𝐨𝐭𝐞 𝐜𝐡𝐨𝐫𝐢. pic.twitter.com/jH0NxouQ2I
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
#WATCH | #BiharElection2025 | When asked why no objections were raised by parties in the stipulated time with respect to SIR in Bihar, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Voter list integrity is not the responsibility of the political party. It is not my problem if the voter list… pic.twitter.com/QNqY9LeFrw
— ANI (@ANI) November 5, 2025
उन्होंने H फाइल्स ( हरियाणा फाइल्स ) नामक प्रजेंटेशन जारी कर हरियाणा समेत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ियां किये जाने का आरोप लगाया. H फाइल्स का हवाला देते हुए एक मिस्ट्री गर्ल (ब्राजीलियाई मॉडल) की तस्वीर दिखाई. राहुल गांधी ने दावा किया कि इस महिला ने हरियाणा में अलग-अलग नामों से अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला.
उन्होंने बताया कि कुछ बूथों पर इसी महिला की तस्वीर सीमा, सरस्वती, विमला जैसे कई नामों पर दर्ज हैं. इसका मतलब है कि यह एक केंद्रीकृत ऑपरेशन है. राहुल गांधी ने कहा, महिला एक ब्राजीलियाई मॉडल है. उसने नाम बदल-बदल कर वोट डाले.
उस महिला ने कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती बनकर वोट किया. यह एक स्टॉक फोटो है और वह हरियाणा में ऐसे 25 लाख रिकॉर्डों में से एक है. चुनाव आयोग को हमें यह बताना चाहिए कि इस महिला ने कितनी बार मतदान किया है.
कांग्रेस नेता ने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी को लेकर सवाल उठाया. कहा कि हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी पकड़ी गयी. राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी की गयी. उन्होंने एक बार फिर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह भाजपा की मदद कर रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि 3.5 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिये गये. फॉर्म 6, फॉर्म 7 के आधार पर भी वोट चोरी की गयी. हमें कई राज्यों में वोट चोरी की शिकायत मिली है. उन्होंने आश्चर्य व्य़क्त किया कि हरियाणा के हुए एग्जिट पोल में हमें जीत मिल रही थी. राहुल ने कहा कि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस आगे थी. राहुल ने जोर देकर कहा कि वह 101 फीसदी सच लेकर सामने आये हैं.
राहुल गांधी ने कहा, हमारे पास स्पष्ट प्रमाण हैं कि हरियाणा में 25 लाख मतदाता फर्जी है. या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी के भी वोट देने के लिए डिज़ाइन किये गये हैं. आरोप लगाया कि हरियाणा में 8 में से 1 मतदाता फर्जी है. यह 12.5% है. राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस 22,000 वोटों से चुनाव हार गयी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने बिहार के कई वोटर्स को भी मंच पर बुलाया और दावा किया कि इनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिये गये हैं. पूरे के पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काटे गये हैं, बिहार में लाखों लोगों के नाम काट दिये गये हैं. राहुल गांधी ने देश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भारत में जेन-जी और युवा ही सत्य और अहिंसा के साथ लोकतंत्र बचा सकते हैं.
यह पूछे जाने पर कि बिहार में एसआईआर के संबंध में निर्धारित समय में पार्टियों द्वारा कोई आपत्ति क्यों नहीं उठाई गयी. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मतदाता सूची राजनीतिक दल की जिम्मेदारी नहीं है. अगर मतदाता सूची गलत है तो यह मेरी समस्या नहीं है. यह चुनाव आयोग है, जिसे मतदाता सूची सही होने की गारंटी देनी है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग दलों पर जिम्मेदारी डालने की कोशिश करता है. राहुल ने कहा, हम समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते. यदि आप चाहते हैं कि हम समस्या का समाधान करें, तो हमें पूरा डेटाबेस दें और हम समाधान करेंगे यह.लेकिन वे ऐसा नहीं करते.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment