New Delhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए राज्य के तीन जिलों में वितरित हजारों वन अधिकार पट्टे गायब करने का आरोप लगाया है.
"काग़ज़ मिटाओ, अधिकार चुराओ" – बहुजनों के दमन के लिए भाजपा ने यह नया हथियार बना लिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2025
कहीं वोटर लिस्ट से दलितों, पिछड़ों के नाम कटा देते हैं, तो कहीं आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को ही ‘गायब’ करवा देते हैं।
बस्तर में 2,788 और राजनांदगांव में आधे से ज़्यादा - छत्तीसगढ़ में… pic.twitter.com/XzsGiGlsRc
राहुल गांधी ने प्रमाण स्वरूप द हिंदू में प्रकाशित खबर को आज एक्स पर पोस्ट किया. लिखा, कागज मिटाओ, अधिकार चुराओ... बहुजनों के दमन के लिए भाजपा ने यह नया हथियार बना लिया है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा कहीं वोटर लिस्ट से दलितों, पिछड़ों के नाम कटा दे रही है,  कहीं आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को ही गायब करवा दे रही है. कहा कि आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं. हम हर हाल में उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बस्तर में 2,788 वन अधिकार पट्टे गायब हैं. राजनांदगांव में आधे से ज्यादा लापता कर दिये गये हैं. छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में हज़ारों वन अधिकार पट्टों का रिकॉर्ड अचानक गायब पाये गये हैं.
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, कांग्रेस ने आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए वन अधिकार अधिनियम बनाया. इसके उलट भाजपा उनका हक छीन रही है. कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment