Search

राहुल गांधी ने कहा- देश में कोरोना के मामले चिंताजनक, भारत सरकार संपत्ति बेचने में व्यस्त

New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए चिंता जाहिर की है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करनी चाहिए. जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेट हो सके और संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके. राहुल ने कहा कि आप खुद से सावधानी बरते, क्यों कि केंद्र सरकार बेचने में लगी हुई है.   इसे भी पढ़ें - किसान">https://lagatar.in/what-will-be-side-effects-of-kisan-bill-understand-with-example-of-himachals-apple/141988/">किसान

बिल के क्या दुष्प्रभाव होंगे, हिमाचल के सेब के उदाहरण से समझ लीजिये!

बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले सामने आये है

बता दें कि बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले सामने आये है. जबकि मरने वालों की संख्या 607 है वहीं 34,159 लोगों ने कोरोना को मात दी है. भारत में कोरोना के कुल 3,25,58,530  मामले है. मृतकों की संख्या 4,36,365 में पहुंच गयी है. बता दें कि 13 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 40 हजार के पार आयी है. वहीं सबसे ज्यादा केरल में कोरोना के नये मामले आ रहे है. पिछले 24 घंटे में केरल में कुल 31,445 नये मामले देखने को मिले है. जबकि 215 लोगों की मौत हो गयी है. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-man-arrested-from-indore-for-cheating-rs-8-35-lakh-in-the-name-of-selling-medical-equipment-on-facebook/141994/">जमशेदपुर

: फेसबुक पर मेडिकल उपकरण बेचने के नाम पर 8.35 लाख की ठगी करने वाला इंदौर से गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp