Search

आदिवासी सत्याग्रह रैली में राहुल गांधी ने कहा, हम नया गुजरात बनायेंगे, दो-तीन लोग सरकार चला रहे हैं

Ahmedabad : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मंगलवार को गुजरात के दाहोद पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने आदिवासी सत्याग्रह रैली में भाषण दिया. जान लें कि यहां हर बार की तरह राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना और मनरेगा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया था. कहा था कि मैं इसे रद्द करना चाहता हूं, लेकिन नहीं करूंगा, क्योंकि देश को याद रहे कि कांग्रेस पार्टी ने क्या किया था.

ये लोग कहते हैं थाली बजाओ, लाइट जलाओ

राहुल ने याद दिलाया कि आज कोरोना के वक्त मनरेगा नहीं होता, तो आपको पता है कि देश की हालत क्या होती ? राहुल गांधी ने कहा, गुजरात में कोरोना से तीन लाख लोग मारे गये, गंगा मां लाशों से भर गयी थी. कहा कि भारत में कोरोना से 50-60 लाख लोगों की मौतें हुईं, लेकिन ये लोग(मोदी सरकार) इस पर बात नहीं करते. ये लोग कहते हैं थाली बजाओ. लाइट जलाओ. इसे भी पढ़ें : वर्ल्ड">https://lagatar.in/in-the-conference-of-the-world-muslim-communities-council-the-egyptian-minister-said-muslims-should-be-loyal-to-their-country-and-flag/">वर्ल्ड

मुस्लिम कम्युनिटीज काउंसिल की कॉन्फ्रेंस में मिस्र के मंत्री बोले, अपने देश और झंडे के प्रति वफादार रहें मुस्लिम

राहुल ने कहा,  हम गुजरात को नया मॉडल देंगे

राहुल गांधी ने कहा, अभी सिर्फ दो से तीन लोग ही सरकार को चला रहे हैं. अब नया गुजरात बनाना होगा. हम गुजरात को ऐसा मॉडल देंगे, जब हम सब मिलकर काम करेंगे. राहुल गांधी ने कहा, जनता और युवाओं को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा और सच्चाई के लिए बिना डरे लड़ना पड़ेगा. गुजरात में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट बंद कर देंगे. इसे भी पढ़ें :  IAS">https://lagatar.in/hemant-cabinet-may-approve-the-proposal-to-suspend-ias-pooja-singhal/">IAS

पूजा सिंघल को सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर हेमंत कैबिनेट दे सकती है स्वीकृति

नोटबंदी-जीएसटी को लेकर हल्ला बोला

राहुल गांधी ने कहा, पीएम आये, नोटबंदी की, आपकी जेब से पैसा निकाला, आपसे कहा, कालेधन के खिलाफ लड़ाई है. पूरे देश को बैंक के सामने खड़ा कर दिया. पूरे देश ने कमाई का पैसा बैंक में डाला, कालेधन के खिलाफ कुछ नहीं हुआ. अरबपतियों को फायदा हुआ. इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा, यह जनसभा नहीं है. यह एक आंदोलन की शुरुआत है. यह सत्याग्रह की शुरुआत है. उन्होंने कहा, 2014 में नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने. इससे पहले वे गुजरात के सीएम थे. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/bulldozers-started-in-delhis-mangolpuri-and-new-friends-colony-encroachment-removal-campaign-aap-mlas-protest-did-not-work/">दिल्ली

के मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजरों ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, आप विधायक का विरोध काम न आया

जो आदिवासी चाहेगा, वो गुजरात की सरकार करेगी

पीएम मोदी ने देश को दो देशों में बांट दिया. पहला अमीरों का भारत और दूसरा गरीब और आम लोगों का हिंदुस्तान. लेकिन कांग्रेस दो हिंदुस्तान नहीं चाहती. हम सिर्फ एक भारत चाहते हैं, जिसमें सभी लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य का बराबर का अधिकार हो. उन्होंने कहा, गुजरात में आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. इस आंदोलन के बाद सरकार में आदिवासियों की आवाज होगी. आदिवासी विधायक होंगे. जो आदिवासी चाहेगा, वो गुजरात की सरकार करेगी. जल, जंगल और जमीन की रक्षा गुजरात की सरकार करेगी. राहुल गांधी ने कहा, आदिवासियों की जमीन और पानी भाजपा के नहीं है. लेकिन इनका फायदा आदिवासियों को नहीं मिल रहा है. यूपीए की सरकार में हमने कोशिश की कि सभी आम लोगों, दलितों और आदिवासियों और युवाओं को सभी फायदे मिलें. मनरेगा से 100 दिनों के काम की गारंटी मिली. इससे करोड़ों लोगों को फायदा हुआ. [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp