Gujarat is the only state where we need to have permission to protest. Jignesh Mevani was jailed for 3 months for the same. I would like to say that even if he`s jailed for 10 yrs, it won`t affect him: Congress leader Rahul Gandhi in Dahod pic.twitter.com/A9uH9iQRML
">https://t.co/A9uH9iQRML">pic.twitter.com/A9uH9iQRML
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1523941486768754688?ref_src=twsrc%5Etfw">May
10, 2022
ये लोग कहते हैं थाली बजाओ, लाइट जलाओ
राहुल ने याद दिलाया कि आज कोरोना के वक्त मनरेगा नहीं होता, तो आपको पता है कि देश की हालत क्या होती ? राहुल गांधी ने कहा, गुजरात में कोरोना से तीन लाख लोग मारे गये, गंगा मां लाशों से भर गयी थी. कहा कि भारत में कोरोना से 50-60 लाख लोगों की मौतें हुईं, लेकिन ये लोग(मोदी सरकार) इस पर बात नहीं करते. ये लोग कहते हैं थाली बजाओ. लाइट जलाओ. इसे भी पढ़ें : वर्ल्ड">https://lagatar.in/in-the-conference-of-the-world-muslim-communities-council-the-egyptian-minister-said-muslims-should-be-loyal-to-their-country-and-flag/">वर्ल्डमुस्लिम कम्युनिटीज काउंसिल की कॉन्फ्रेंस में मिस्र के मंत्री बोले, अपने देश और झंडे के प्रति वफादार रहें मुस्लिम
राहुल ने कहा, हम गुजरात को नया मॉडल देंगे
राहुल गांधी ने कहा, अभी सिर्फ दो से तीन लोग ही सरकार को चला रहे हैं. अब नया गुजरात बनाना होगा. हम गुजरात को ऐसा मॉडल देंगे, जब हम सब मिलकर काम करेंगे. राहुल गांधी ने कहा, जनता और युवाओं को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा और सच्चाई के लिए बिना डरे लड़ना पड़ेगा. गुजरात में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट बंद कर देंगे. इसे भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/hemant-cabinet-may-approve-the-proposal-to-suspend-ias-pooja-singhal/">IASपूजा सिंघल को सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर हेमंत कैबिनेट दे सकती है स्वीकृति
नोटबंदी-जीएसटी को लेकर हल्ला बोला
राहुल गांधी ने कहा, पीएम आये, नोटबंदी की, आपकी जेब से पैसा निकाला, आपसे कहा, कालेधन के खिलाफ लड़ाई है. पूरे देश को बैंक के सामने खड़ा कर दिया. पूरे देश ने कमाई का पैसा बैंक में डाला, कालेधन के खिलाफ कुछ नहीं हुआ. अरबपतियों को फायदा हुआ. इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा, यह जनसभा नहीं है. यह एक आंदोलन की शुरुआत है. यह सत्याग्रह की शुरुआत है. उन्होंने कहा, 2014 में नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने. इससे पहले वे गुजरात के सीएम थे. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/bulldozers-started-in-delhis-mangolpuri-and-new-friends-colony-encroachment-removal-campaign-aap-mlas-protest-did-not-work/">दिल्लीके मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजरों ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, आप विधायक का विरोध काम न आया

Leave a Comment