Search

कांग्रेस सांसदों बैठक में राहुल गांधी ने कहा, एसआईआर मुद्दे पर हम सफल रहे, अमित शाह घबराये हुए हैं, शशि थरूर गायब रहे

New Delhi : राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में अपनायी जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गयी.

 

 
खबर है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बैठक में एसआईआर का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को घेरने पर मंथन किया. कहा कि हमारा यह(एसआईआर) प्रयास सफल रहा है. सूत्रों के अनुसार एसआईआर के अलावा सदन में चल रही कार्यवाही और अलग-अलग मुद्दों पर कांग्रेस के स्टैंड पर मंथन किया गया.  

 
राहुल गांधी ने अपने सासंदों से कहा कि कांग्रेस जिस तरह से लगातार वोट चोरी और SIR पर प्रदर्शन कर रही है, उसका असर सत्ता पक्ष पर साफ नजर आ रहा है. कहा कि अमित शाह घबराये हुए हैं.


संसद भवन में उनको देखकर यही लग रहा है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को देखने से भी साफ नजर आता है कि हमारा मुद्दा कामयाब रहा है.  


याद करें कि कल गुरुवार को राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला किया था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने उनके किसी भी सवाल का सीधे जवाब नहीं दिया.


अहम बात यह है कि कांग्रेस सासंद शशि थरूर बैठक से दूर रहे. शशि थरूर के अनुसार उन्होंने पार्टी को बता दिया था वह इस बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगे. हालांकि कांग्रेस के चीफ व्हिप के. सुरेश ने कहा कि उन्हें शशि थरूर की गैर-मौजूदगी की जानकारी नहीं है. इससे पहले बैठक में  देश के पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक जताया गया. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp